इस्लामिक स्टेट ने उतारा 40 को मौत के घाट
आईएस ने फिर किया कत्लेआमइराक और सीरिया के एक बड़े भूभाग पर कब्जा जमाए हुए आतंकी संगठन आईएस ने मंगलवार को इराक के पश्चिमी प्रांत अनबार में कुछ सुरक्षाकर्मियों समेत 40 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. एक सरकारी अधिकारी ने नाम ना उजागर होने की शर्त पर बताया कि आतंकियों ने बगदादी कस्बे के अल्बू ओबैद सुन्नी कबीले से 40 लोगों को अगवा कर लिया था. सूत्रों के मुताबिक आतंकियों ने इस कत्लेआम में कई पुलिसकर्मी और सरकार समर्थित सहवा संसदीय समूह के सदस्य शामिल थे. वायूसेना अड्डे पर हमला
आईएस आतंकियों ने ऐन अल-असद के बड़े वायूसेना अड्डे के समीप स्थित एक कस्बे पर जोरदार हमला किया है. गौरतलब है कि इस इलाके में कई अमेरिकी सुरक्षाकर्मियों को आवासीय सुविधा दी गई है. आतंकियों ने खूनी संघर्ष के बाद इस क्षेत्र पर कब्जा जमा लिया है. इसके संघर्ष में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच जोरदार गोलीबारी हुई और अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया.
Hindi News from World News Desk