आईएसआईएस ने ली श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट की जिम्मेदारी
कोलंबो (आईएएनएस)। आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट) आतंकी संगठन ने रविवार को श्रीलंका में हुए आठ बम विस्फोटों की जिम्मेदारी ली है। इस हमले में अब तक 321 लोगों की मौत हो गई है और करीब 500 लोग घायल हैं। आतंकी समूह की आधिकारिक अल-अमाक समाचार एजेंसी ने एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप 'टेलीग्राम' पर दावा करते हुए कहा कि आत्मघाती हमलावर इस्लामिक स्टेट के फाइटर थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आतंकी समूह ने दावे को साबित करने के लिए कोई भी सबूत पेश नहीं किया है। इस्लामिक स्टेट का यह बयान सोशल मीडिया पर पोस्ट किये गए उस अपुष्ट वीडियो के बाद आया है, जिसमें कहा जा रहा था कि यह हमला आईएसआईएस ने किया है। श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट : कोलंबो में एक और बम धमाका, अब तक कुल 160 की मौत, 450 लोग घायलअब तक 10 भारतीयों की मौत
वीडियो में कथित आत्मघाती हमलावरों में से तीन की तस्वीरें दिखाई गईं। उसमें तीनों हमलावरों का नाम अबुल बर्रा, अबुल मुख्तार और अबू उबैदा बताया जाता है। इससे पहले मंगलवार को, श्रीलंका के रक्षा मंत्री रुवन विजेवर्डेने ने कहा कि रविवार का हमले पिछले महीने न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च मस्जिद में हुई फायरिंग का बदला था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन हमलों के लिए श्रीलंका में अब तक 40 संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा चुका है। कोलंबो में तीन फाइव स्टार होटलों को निशाना बनाया गया, जिनमें दालचीनी ग्रैंड, शांगरी ला और किंग्सबरी होटल शामिल थे। हमलों में 10 भारतीय नागरिकों सहित कम से कम 38 विदेशी मारे गए हैं। इसी बीच अमेरिका का कहना है कि श्रीलंका में अभी और भी हमले हो सकते हैं।