Islamic New Year 2019: Hijri नव वर्ष की आज से शुरुआत
कानपुर। इस्लामिक नव वर्ष की शुरुआत की तारीख अलग-अलग देशों में अलग हो सकती है। भारत में जहां यह 31 अगस्त को शुरू हो रहा है। वहीं खलीज टाइम्स के मुताबिक जॉर्डन व अल्जीरिया में यह 30 अगस्त को ही शुरू हो चुका है। इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमी सेंटर ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर इंडोनेशिया, मलेशिया व तुर्की में इसकी शुरूआत की तारीख की घोषणा की है। इंडोनेशिया व मलेशिया में इस्लामिक नव वर्ष की शुरुआत जहां 31 अगस्त को हो जाएगी वहीं तुर्की में यह 1 सितंबर से शुरू होगा। यह कैलेंडर चंद्रमा पर आधारित है।मोहर्रम है पहला महीनामोहर्रम इस्लामिक कैलेंडर में आने वाला पहला महीना है। रमजान के बाद इस्लामिक कैंलेंडर का यह सबसे पवित्र महीना है। इस महीने शिया मुस्लिम हजरत मोहम्मद के पोते हजरत इमाम हुसैन की याद में 10 दिन का मातम मनाते हैं।