थोड़ी ही देर में ISL का होगा आगाज, जानें क्या होगा खास
बॉलीवुड, स्पोर्टस समेत कई क्षेत्र की जानी मानी हस्तियां होंगी शामिल
इस अवसर पर भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, उद्योगपति मुकेश अंबानी, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं आइएसएल की कोलकाता टीम के सह मालिक सौरभ गांगुली, बॉलीवुड स्टार एवं मुंबई टीम के सह मालिक रणबीर कपूर समेत कई जाने-माने चेहरे उपस्थित रहेंगे. चेन्नई टीम से जुड़े टीम इंडिया के कप्तान एमएस धौनी और गोवा टीम के सह मालिक विराट कोहली के भी आने के कयास हैं, लेकिन वेस्टइंडीज के साथ चल रही सीरीज के कारण संभावना कम ही जताई जा रही है.
प्रियंका चोपड़ा और वरुण धवन की प्रस्तुति
आइएसएल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और अभिनेता वरुण धवन प्रस्तुति देंगे. उद्घाटन समारोह के बाद शाम सात बजे से मैच शुरू होगा. आइएसएल के मैचों के लिए साल्टलेक स्टेडियम को सजाया गया है. आधारभूत संरचना दुरुस्त की गई है. प्लेयर्स रूम, मैच ऑफिशियल्स रूम समेत विभिन्न कक्षों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाया गया है.
दिखेंगे पांच पूर्व विश्व कप विजेता खिलाड़ी खेलते हुए
टूर्नामेंट में पांच पूर्व विश्व कप विजेता खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे. हालांकि टूर्नामेंट के सभी मार्की खिलाड़ी अपना शीर्ष पार कर चुके हैं और यूरोपीय लीगों ने इनकी अनदेखी की है, लेकिन इसके बावजूद सभी की नजरें उन पर टिकी होंगी. केरल ब्लास्टर्स के 44 वर्षीय डेविड जेम्स टूर्नामेंट के सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी हैं. कागजों में रणबीर कपूर के सह स्वामित्व वाली मुंबई एफसी काफी मजबूत नजर आ रही है, जिसके पास फ्रांस के दिग्गज निकोलस अनेलका और स्वीडन के फ्रेड्रिक लुंगबर्ग के अलावा भारत के नंबर एक गोलकीपर सुब्रत पॉल, अनुभवी सैयद रहीम नबी और लालरिंदिका राल्टे जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं. टीम के कोच की जिम्मेदारी मैनचेस्टर सिटी और संडरलैंड के पूर्व मैनेजर पीटर रीड निभा रहे हैं.
इंडियन सुपर लीग से जुड़ी कुछ अहम बातें
12 अक्टूबरः शुरुआत
20 दिसंबर: फाइनल
एक मुलाकात टीम मालिकों से
दिल्ली: डेन नेटवर्क (भारत की सबसे बड़ी केबल टीवी डिस्ट्रिब्यूटर कंपनी)
गोवा: क्रिकेटर विराट कोहली, एक्टर वरुण धवन, वीडियोकॉन ग्रुप, दत्ताराज सालगांवकर और श्रीनिवास डेम्पो
गुवाहाटी: एक्टर जॉन अब्राहम और आइ लीग टीम शिलांग लाजोंग एफसी
कोच्चि: सचिन तेंदुलकर और पीवीपी (प्रसास वी पोल्तुरी) वेंचर्स
कोलकाता: सौरव गांगुली, हर्षवधन नेवतिया, संजीव गोयनका और उत्सव पारिख
मुंबई: एक्टर रणबीर कपूर और बिमल पारिख।
पुणे: एक्टर रितिक रोशन और वधावन समूह
चेन्नई: महेंद्र सिंह धौनी, एक्टर अभिषेक बच्चन
ये हैं मैच की कुछ खास बातें:
कुल पुरस्कार राशि - 15 करोड़ रुपये
120-180 करोड़ रुपये प्रत्येक फ्रेंचाइजी की लागत (दस वर्ष के लिए)
4 करोड़ रुपये लगभग हर टीम 14 घरेलू खिलाडिय़ों पर खर्च करेगी
2.5 करोड़ रुपये लगभग होगी सात विदेशी खिलाडिय़ों की कीमत
56 विदेशी खिलाड़ी
112 घरेलू खिलाड़ी
14 मैच खेलने को मिलेंगे हर फ्रेंचाइजी को
इन विदेशी क्लबों से है करार
एटलेटिको मैड्रिड, स्पेन (कोलकाता)
फियोरोंटिना, इटली (पुणे)
फेईनार्ड, नीदरलैंड्स (दिल्ली)
इंटर मिलान, इटली (चेन्नई)
ऐसी होगी ट्रॉफी
ट्रॉफी को फ्रेजर एंड हॉज ने डिजाइन किया है और इसकी ऊंचाई 26 इंच है. इसके शीर्ष पर आइएसएल का लोगो बनाया गया है. ट्रॉफी पर 24 कैरेट सोने की परत चढ़ाई गई है.Hindi News from Sports News Desk