बेहतरीन खिलाड़ी टोल्‍गे ओज्‍बे के इंजरी टाइम में दागे गोल ने एफसी गोवा की क्‍या खूब मदद की. ओज्‍बे के दागे गोल से एफसी गोवा ने पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए इंडियन सुपर लीग मैच में दिल्‍ली डाइनामोज को 2-1 से हराकर पहली जीत दर्ज की और जीत का परचम लहराया.

एफसी गोवा ने की थी शानदार शुरुआत
एफसी गोवा के कोच जिको ने मैच में तीन अहम बदलाव किए थे. इन बदलावों के अंतर्गत मंडार राव देसाई, रोमियो फर्नांडिस और ज्वेल राजा को मौका दिया था और उनकी यह रणनीति बहुत हद तक कामयाब भी रही. टूर्नामेंट में पहली जीत की तलाश में जुटी एफसी गोवा की टीम ने शानदार शुरुआत की थी. टीम को बढ़त बनाने के दो शुरुआती मौके भी मिले, लेकिन दोनों बार स्ट्राइकर मिरोस्लाव स्लेपिका चूक गए और तब तक कुछ न हो सका.
90वें मिनट में दागा विजयी गोल
गौरतलब है कि ओज्बे ने एफसी गोवा की ओर से 90वें मिनट में आखिरी विजयी गोल दागा. इससे पहले 72वें मिनट में टीम को शेख ज्वेल राजा ने बराबरी दिलाई थी. मैच का पहला गोल सांतवे मिनट में दिल्ली डाइनामोज के कप्तान मैड्स जुंकर ने किया था. इस जीत के बाद से एफसी गोवा के पांच मैचों में चार अंक हो गए हैं, जबकि दिल्ली की टीम के पांच मैचों में अभी भी छह अंक हैं.
दिल्ली की टीम ने किया पलटवार
वहीं दूसरी ओर दिल्ली की टीम ने पलटवार किया. ऐसे में टीम ने गोवा की टीम पर दबाव बनाया. टीम को सातवें मिनट में बढ़त मिली जब जुंकर ने अपने दूसरे प्रयास में गोल दागा. हैंस म्यूलर ने गेंद ब्रूनो हेरेरा के पास पहुंचाई, जिन्होंने गोल मुख के पास जुंकर को शानदार क्रॉस दिया. यहां उन्होंने गोल करने में कोई गलती नहीं की. घरेलू टीम को इसके बाद बड़ा झटका लगा, जब उसके प्लेमेकर आंद्रे सांतोस उस समय चोटिल हो गए, जब वह सिजिन होबेन को टैकल कर रहे थे.
एफसी गोवा 72वें मिनट में पहुंचा बराबरी पर
इसके बाद मिरोस्लाव स्लेपिका एक और मौका चूके, जब उनके हेडर को विरोधी डिफेंडर ने बाहर कर दिया. ज्वेल राजा भी रोमियो फर्नांडिस के क्रास पर दाहिने  छोर से गोल नहीं कर पाए. दूसरे हाफ में हालांकि एफसी गोवा 72वें मिनट में बराबरी पर पहुंच गया, जब मंडार राव देसाई ने गेंद फर्नांडिस के पास पहुंचाई, जिन्होंने इसे हेडर से ज्वेल राजा के पास पहुंचा दिया. यहां इन्होंने गोल कर दिया. इसके बाद घरेलू टीम ने 90वें मिनट में एक और गोल दागकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज कराई.

Hindi News from Sports News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma