इंडियन सुपर लीग के पहले ही मैच में मुंबई सिटी एफसी के कप्‍तान एड़ी में चोट लगने की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं. कप्‍तान सैयद रहीम नबी अब तीन हफ्तों तक कोई मैच नही खेल पाएंगे.


मुंबई सिटी एफसी को बड़ा नुकसानआईएसएल के आगाज के साथ ही मुंबई सिटी एफसी को एक बड़ा नुकसान हो गया है. दरअसल मुंबई और कोलकाता के बीच टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में मुंबई की फुटबॉल टीम के कप्तान सैयद रहीम नबी एटलेटिको डी चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं. दरअसल कप्तान नबी को मैच के 39वें मिनट में एड़ी में चोट लग गई थी. तीन हफ्ते के लिए बाहर
मुंबई सिटी एफसी टीम की ओर से जारी की गई खबर के मुताबिक रहीम नबी को एड़ी में चोट लगी है. क्लब की मेडिकल टीम ने अपनी जांच में पाया है कि रहीम नबी की बायीं एड़ी चोटिल है. हालांकि उनकी हड्डी में फ्रेक्चर या मांसपेशियों में चोट नही है लेकिन जांच टीम ने मोच की आशंका से इनकार नही किया है. इसलिए उन्हें रिहैबिलिटेशन पर जाने का सुझाव दिया गया है. गौरतलब है कि इस दौरान रहीम मुंबई सिटी अपनी टीम की कप्तानी नही कर पाएंगे जिससे मुंबई को तगड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra