आखिरी के कुछ मिनट टीम एटलेटिको डि कोलकाता के लिए बहुत लकी रहे. मोहम्मद रफीक के गोल की मदद से सौरव गांगुली की टीम एटलेटिको डि कोलकाता ने सचिन तेंदुलकर की केरला ब्लास्टर्स को 1.0 से हराकर पहला इंडियन सुपर लीग फुटबाल खिताब अपने नाम कर लिया. डी वाय पाटिल स्टेडियम पर खेले गए मैच में रफीक ने अंतिम समय में कोलकाता के लिये गोल दागा.


सूत्रधार गोलकीपर इडेल बेतेइस मैच में दोनों टीमें लगभग 90 मिनट तक कोई नहीं गोल नहीं कर सकी लेकिन रफीक ने चार मिनट के अतिरिक्त समय के आखिरी मिनट में गोल दागा. उस समय ऐसा लगा कि अब यह मैच अतिरिक्त समय में खिचेगा लेकिन स्थानापन्न खिलाडी रफीक ने स्टापेज टाइम के आखिरी मिनट में जैकब पोडानी की कार्नर किक पर गोल दागी, जिससे कोलकाता को जीत हासिल हो गई. रफीक मैच के 74वें मिनट में मैदान में आये थे जिन्होंने सुशांत मैथ्यू, संदेश झींगन और केरला के गोलकीपर डेविड जेम्स को छकाकर गोल दागा. निर्णायक गोल भले ही रफीक ने किया हो लेकिन कोलकाता की जीत के सूत्रधार गोलकीपर इडेल बेते रहे जिन्होंने कई गोल बचाये. केरला ने की थी अच्छी शुरुआत
केरला ने अच्छी शुरुआत की और पांचवें मिनट में गोल करने का मौका बनाया. न्यूकैसल युनाइटेड के पूर्व स्ट्राइकर माइकल चोपडा और लेन ह्यूमे ने बाक्स के भीतर प्रवेश जरूर किया लेकिन जोसेमी ने गेंद को बाहर निकाल दिया. छह मिनट बाद इशफाक अहमद ने बायें पैर से बेहतरीन शाट लगाया जिसके एटीके के गोलकीपर बेते ने बचाया. सौरव गांगुली की कोलकाता टीम को 25वें मिनट में मौका मिला जब अर्नब लिबर्ट ने मोहम्मद रफी को गेंद सौंपी लेकिन निर्मल छेत्री ने उसे गोल में बदलने नहीं दिया. इस मैच में विजेता टीम एटीलेटिको को आठ करोड रुपये मिले जबकि केरला ब्लास्टर्स को चार करोड रुपये मिले. सेमीफाइनल हारने वाली चेन्नइयिन एफसी और एफसी गोवा को डेढ डेढ करोड रुपये मिले.ममता ने दी बधाईमैच देखने के लिये गांगुली और तेंदुलकर के अलावा स्पिनर हरभजन सिंह, टेनिस स्टार लिएंडर पेस, चेन्नइयिन एफसी के सह मालिक अभिनेता अभिषेक बच्चन और मुंबई टीम के सह मालिक अभिनेता रणबीर कपूर मौजूद थे. कोलकाता की टीम को मिली इस जीत की खुशी पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फेसबुक पर लिखा, 'भारत में हुए पहले आईएसएल टूर्नामेंट जीतने पर एटके डि कोलकाता को मेरी हार्दिक बधाइयां.' उन्होंने फेसबुक पर कहा, 'आयोजकों, खिलाडियों और टीम के सभी सदस्यों को इस बडी सफलता पर बधाइयां और शुभकामनाएं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं टीम आगे भी बेहतर प्रदर्शन करेगी.

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh