जगन्नाथ रथयात्रा में पति निखिल जैन संग शामिल होंगी सांसद नुसरत, इस्कॉन ने भेजा निमंत्रण
कोलकाता (पीटीआई)। बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री व पश्चिम बंगाल की बशीरहाट से सांसद नुसरत जहां ने हाल ही में व्यापारी निखिल जैन से शादी की है। इसके बाद से उनके सिंदूर लगाने को लेकर विरोध शुरू कर दिया और उनके खिलाफ फतवा जारी हुआ। फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने तो यह तक कह दिया है निखिल जैन संग उनकी शादी इस्लाम के अनुसार वैध नहीं है। जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल होने का न्योता वहीं सांसद नुसरत जहां के समर्थन में भी लोग उतरे हैं। कई महिला नेताओं ने भी उनका फेवर किया है। श्रीकृष्ण भक्ति के प्रचार की इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (इस्कॉन) ने नुसरत को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल होने का न्योता दिया है। नुसरत ने भी इस निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। इस कार्यक्रम में नुसरत व उनके पति निखिल जैन भी शामिल होंगे।
इस्कॉन द्वारा 1971 से आयोजित रथयात्रा के 48 वें संस्करण का उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा किया जाएगा। यह रथयात्रा 4 जुलाई को निकलेगी। वहीं इस्कॉन के प्रवक्ता राधारमण दास ने सांसद नुसरत जहां द्वारा इस निमंत्रण स्वीकार पर धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि अभिनेत्री ने आल इन्क्लूसिव इंडिया को रिप्रजेंट किया है। उन्होंने हकीकत में युवाओं एक राह दिखाई है।
29 साल की नुसरत जहां बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री की ग्लैमरस एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं। उन्हाेंने बीती 19 जून को बोडरम से 84 किमी दूर स्थित एक लक्जरी रिसॉर्ट सिक्स सेंसेस कैप्लनकाया में कोलकाता के व्यापारी निखिल जैन से शादी की थी। नुसरत 4 जुलाई को कोलकाता में रिसेप्शन देंगी। नुसरत हाल ही लोकसभा चुनाव के दाैरान पश्चिम बंगाल की बाशीरहाट से टीएमसी की ओर से जीती हैं।