आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट यानि की ISIS ने कल एक वीडियो जारी किया है. उसमें आईएसआईएस ने जॉर्डन के बंधक पायलट को जिंदा जलाने की पुष्‍िट की है. इंटरनेट पर रिलीज हुए वीडियो के मुताबिक आतंकवादियों ने पायलट को लोहे के पिंजरे में बंद किया हुआ है और चारों तरफ से आग लगा दी है.

बंधक बना लिया गया
आईएसआईएस ने कल बंधक पायलट मोएज़ अल कसासबेह को जिंदा जलाने वाला वीडियो जारी किया है. वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट के SITE नाम के ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है. माना जाता है कि इसी साइट से इस्लामिक स्टेट अपनी सारी गतिविधियों का प्रचार प्रसार पूरी दुनिया में करता है. आईएसआईएस ने पायलट को इस्लामिक स्टेट ने पिछले साल दिसंबर में उस वक्त बंधक बनाया था जब उसका विमान सीरिया में रक़्क़ा के पास उड़ रहा था. जानकारी के मुताबिक यह विमान अमरीकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेनाओं की मदद के लिए रवाना हुआ था, लेकिन उसके विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद बंधक बना लिया गया था. जिसके बाद से लगातार आतंकी संगठन ने उसे मोहरा बना लिया था.

एक महीने पहले ही मार दिया
वहीं जॉर्डन के एक टीवी चैनल का दावा है कि यह आईएसआईएस की गुमराह करने की योजना है. आतंकियों ने पायलट को करीब एक महीने पहले ही मार दिया था. जॉर्डन के पायलट को जिंदा जलाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कड़ी निंदा की है. गौरतलब है कि अभी करीब 4 दिन पहले ही इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने जापानी पत्रकार केंजी गोटो का भी सिर कलम करने का वीडियो जारी किया था. वीडयो में दिखाया था कि एक आतंकी ने केंजी गोटो को घुटने के बल बैठाकर उसका गला रेत दिया. इराक और सीरिया में सक्रिय आतंकी संगठन आईएसआईएस अबतक कई पत्रकारों और कई विदेशियों की हत्या कर चुका है.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh