'आतंकी मेरे बेटे को बंधक नहीं, अतिथि के रूप में ले गये हैं'
क्या कहा पिता ने
इसको लेकर पायलट मुताह अल कसासबेह (27) के पिता सैफ अल कसासबेह ने पत्रकारों से बताया है कि वह नहीं समझते कि उनके बेटे को बंधक बनाया गया है. वह हमारे सीरियाई इस्लामिक स्टेट के भाइयों का मेहमान है. पिता ने कहा कि वह ईश्वर और अल्लाह का वास्ता देकर उनसे अपने बेटे पर दया करने की अपील करते हैं. उन्होंने कहा कि वह उनसे अपील करते हैं कि वे उनके बेटे के साथ बंधक नहीं एक अथिति के रूप में व्यवहार करें.
क्या बताया आईएसआईएस ने
गौरतलब है कि आईएसआईएस के खिलाफ अमेरिका नीत हमले में कई अरब देश शामिल हैं. इनमें जॉर्डन भी एक है. आईएसआईएस ने सीरिया और इराक के कुछ हिस्सों पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है. वहीं खबर है कि जॉर्डन का लड़ाकू विमान बमबारी के दौरान कल दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसको लेकर आईएसआईएस ने दावा किया था कि उसने विमान को मार गिराया है और पायलट को बंधक बना लिया है.
अमेरिकी सेना ने क्या किया दावा
उधर, अमेरिकी सेना का मानना है कि साक्ष्यों के आधार पर आईएसआईएस के आतंकवादियों ने सीरिया में जॉर्डन के विमान को नहीं गिराया. अमेरिकी सेना की सेंट्रल कमांड ने कल देर रात जारी एक बयान में कहा कि साक्ष्यों से साफ तौर पर पता चलता है कि आईएसआईएस ने विमान को लक्ष्य नहीं बनाया था. इससे पहले आईएसआईएस ने विमान को गिराने का दावा किया था. हालांकि इसको लेकर सेना की ओर से कहा गया कि विमान के पायलट को आतंकवादियों ने बंदी बना लिया है. गौरतलब है कि आईएसआईएस ने दावा किया था कि सीरिया के रक्का प्रांत के उनके नियंत्रित क्षेत्र में एक लड़ाकू विमान को गिराया गया और विमान के पायलट को बंदी बना लिया गया है.