ISIS के सातवें वीडियो में बंधक बोला 'तब तक बोल पाऊंगा, जब तक आतंकी मुझे जिंदा रखेंगे'
क्या है वीडियो में
जानकारी है कि नौ मिनट के इस वीडियो में ब्रिटिश बंधक कैंटली ने दावा किया है कि अमेरिका जुलाई में बंधकों को छुड़वाने में पूरी तरह से नाकाम रहा है. उनकी कार्रवाई से पहले ही आईएसआईएस के आतंकियों ने सभी बंधकों को अन्य जगह भेज दिया था. उन्होंने बताया कि अमेरिका के इस कदम में डेल्टा फोर्स कमांडो, ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर सहित कई लड़ाकू जेट विमान मुख्य रूप से शामिल थे और उनका प्रयास भी काफी जोरदार था, लेकिन वह वहां थे ही नहीं. कैंटली आगे कहते हैं, 'मुझे भी अन्य बंधकों की तरह मार दिया जाएगा. मैं तब तक ही बोल पाऊंगा, जब तक आतंकी मुझे जीवित रखेंगे.'
कैंटली के पिता की हो चुकी है मौत
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही कैंटली के पिता की मौत हो चुकी है और उनकी बहन जेसिका ने अपने भाई को बचाने के लिए आईएसआईएस से कई बार अपील भी की है. उन्हें दो साल पहले सीरिया में बंधक बना लिया गया था. गौर करने वाली बात यह है कि ब्रिटिश बंधक का नया वीडियो अमेरिकी बंधक पीटर कासिग की हत्या के कुछ ही दिन बाद रिलीज किया गया है.
विदेश विभाग ने की वीडियो की पुष्टि
आतंकी संगठन की ओर से जारी इस वीडियो की विदेश विभाग ने भी पुष्टि कर दी है. वहीं एक अधिकारी ने भी कहा है कि वे वीडियो में दिए गए संदेश का आंकलन कर रहे हैं. इसके साथ ही खबर है कि इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने बगदाद के पश्चिम में अनबर प्रांत की राजधानी रमादी के नजदीक सुन्नी मुस्लिम कबीले के 25 सदस्यों की हत्या कर दी है. इराकी सेना ने शनिवार को अल्बु फहद कबीले के इन लोगों के शव बरामद किए हैं. आईएसआईएस ने पिछले महीने अल्बु निम्र कबीले के भी सैकड़ों लोगों की हत्याएं की थी. इराकी सेना ने इस इलाके में आईएसआईएस के खिलाफ अभियान चला रखा है.