अल काइम चेक पोस्ट पर ISIS आतंकियों का कब्जा,30 इराकी सैनिकों की मौत
इराकी सरकार के लिए मुश्किलें बढ़ींइराक के दूसरे सबसे बड़े शहर मोसुल पर कब्जे के बाद अब इस चौकी पर कब्जे से इराकी प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी के लिए संकट पैदा हो गया है.ऐसे में यह आशंका हो रही है कि आईएसआईएस आतंकी जल्द ही राजधानी बगदाद पर कब्जा कर सकते हैं. अलकाइम पर सैनिक अब भी मुस्तैदपुलिस व सैन्य अधिकारियों से प्राप्त सूचना के अनुसार सीमावर्ती चौकी पर कब्जे से सुन्नी आतंकियों को काफी फायदा होगा.इससे वे दोनों क्षेत्रों से भारी हथियार आसानी से ले जा सकते हैं.हालांकि इराक के एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड के मीडिया एडवाइजरी समीर अल शिवायली ने बताया कि अब काइम पर अब भी सेना नियंत्रण बनाए हुए है.तीन साल से जारी है गृहयुद्ध्
अलकाइम और अलबुकमल,इराक और सीरिया को जोड़ने वाला मुख्य पोस्ट है. पिछले तीन साल से जारी गृहयुद्ध् में सीरिया के अधिकांश पूर्वी हिस्से पर सुन्नी आतंकियों का कब्जा हो गया है.