लेबनीज आर्मी ने आईएसआईएस सरगना अबु बकर अल बगदादी की पत्‍नी और बेटे को अपनी गिरफ्त में लेने का दावा किया है. यह बाद एक लेबनीज अखबार की ताजा रिपोर्ट में सामने आई है जिसमें बगदादी की पत्‍नी के नकली पासपोर्ट पर यात्रा करने और लेबनीज सेना द्वारा पकड़े जाने की बात सामने आई है.


लेबनीज आर्मी ने पकड़ी IS चीफ की वाइफलेबनान की सेना ने आईएसआईएस के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ी सफलता पाने का दावा किया है. दरअसल लेबनीज आर्मी ने दावा किया है कि आईएस खलीफा अबु बकर अल बगदादी की वाइफ और उसके बेटे को गिरफ्त में ले लिया गया है. लेबनीज सेना के मुताबिक बगदादी की वाइफ को उस वक्त पकड़ा गया जब वे सीरिया से भाग रहे थे. न्यूज पेपर रिपोर्ट में हुआ खुलासा
लेबनान के एक न्यूजपेपर अल-साफिर ने लेबनीज सेना के इस कारनामे पर अपनी रिपोर्ट प्रकाशित की है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि लेबनीज सेना ने रूसी खुफिया एजेंसी FIS के सर्पोट से बगदादी की पत्नी और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. बगदादी की पत्नी और बेटा नकली पासपोर्ट पर यात्रा कर रहे थे और उन्हें सीरिया से भागते वक्त अरेस्ट कर लिया गया. हालांकि बगदादी की पत्नी के मूल देश और नाम के बारे में कोई खुलासा नही किया गया. लेबनान तक पहुंचा आईएस


बगदादी की छाया में चलते हुए आईएस का आतंक लेबनान तक पहुंच गया है. अबु बकर अल बगदादी ने लेबनान में खिलाफत की स्थापना कर दी है. इसके साथ ही इस स्थान को इस्लामिक स्टेट का भी नाम दिया गया है. गौरतलब है कि पुरजोर विरोध के बावजूद मध्यपूर्व एशिया में आईएसआईएस के बढ़ते प्रभाव को रोकना मुमकिन नही हो पा रहा है. उल्लेखनीय है कि इस समय आईएस ग्रेट ब्रिटेन जितने बड़े हिस्से पर राज्य कर रहा है जिससे उसे नए लड़ाके रिक्रूट करने में कोई दिक्कत महसूस नही हो रही है. हाल ही में एक वरिष्ठ कुर्दिश नेता ने कहा था कि आईएस के पास कम से कम 2 लाख लड़ाके हो सकते हैं. इस हिसाब से आईएस की ताकत में लगातार इजाफा होता दिख रहा है.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra