ISIS ने हैक किया अमेरिकी सेना का ट्विटर अकाउंट, लिखे जेहादी संदेश
जेहादी संदेश भी ट्वीट करने लगा
जानकारी के मुताबिक आईएसआईएस अब साइबर क्राइम के बल पर तहलका मचाने लगा है. कल उसने दुनिया के शक्तिशाली देशों में गिने जाने वाले अमेरिका की नाक में दम कर दिया. अमेरिका की सेना का ट्विटर अकाउंट हैक करके उसे सकते में ला दिया है. सबसे खास बात तो यह है कि जब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अमेरिकी इंटरनेट प्रणाली को साइबर हमले से बचाने के नए प्रस्ताव को पेश करने जा रहे थे, तभी अमेरिकी सेना का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया जिसके बाद सब परेशान हो गए. आईएसआईएस यही नहीं रुका, बल्िक इसके बाद उसने इस ट्विटर हैंडल से उसने जेहादी संदेश भी ट्वीट करना शुरू कर दिया.
पूरे विश्व में मच गया हड़कंप
अमेरिकी सेना का अकांउट हैक करने के बाद आईएस के समर्थकों ने कल अमेरिकी सेंट्रल कमांड के ट्विटर फीड को हैक करते हुए उस पर अपने जेहादी संदेश लिख डाले. उसने अपने संदेशों में लिखा कि अल्लाह के नाम पर, बहुत ही दयावान व महान खुदा के लिए साइबर जेहाद जारी है. जिस ट्विटर अकाउंट में जनरलों की सूची व उनके पते थे, उसमें लिखकर आया पेंटागन नेटवर्क हैक कर लिया गया है. आईएसआईएस की इस कदम के बाद से पूरे विश्व में हड़कंप मच गया है. सभी देश अपने देश की साइबर सिक्योरिटी को और ज्यादा टाइट करने में लग गए हैं. माना जा रहा है जब आईएसआईएस शक्ितशाली देश कहे जाने वाले अमेरिका के साथ इस घटना को अंजाम दिया सामान्य देशों के साथ भी कर सकता है.