इस्‍लामिक स्‍टेट के आतंकियों ने सीरिया के कोबान शहर पर नजर रखने वाली एक पहाड़ी पर अपना कब्‍जा जमा लिया है. रणनीतिकारों के अनुसार आतंकियों का इस पहाड़ी पर कब्‍जा काफी महत्‍वपूर्ण हो सकती है


कोबान शहर की पहाड़ी पर कब्जाइस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने कुर्दिश आर्मी से घमासान लड़ाई करने के बाद एक स्ट्रेटजिक लोकेशन पर कब्जा कर लिया है. गौरतलब है कि इस पहाड़ी पर कब्जा करके इस्लामिक स्टेट आसानी से सीरिया के कोबान शहर पर कब्जा कर सकते हैं. यह जानकारी सीरिया में काम कर रहे ह्यूमन राइट्स वॉच ऑर्गनाइजेशन ने दी है. सूत्रों के अनुसार कोबान शहर एक कुर्द बहुल इलाका है और आईएस पिछले कुछ दिनों से इस स्ट्रेटजिक लोकेशन को अपने कब्जे में लेने की कोशिश कर रहा था ताकि वह कुर्दों की हर हरकत पर नजर रख सके. अमेरिका ने किया अटैक
इसी बीच अमेरिका की लीडरशिप में आईएस के छह ठिकानों पर हमला किया गया. यह हमला रविवार की सुबह किया गया जिसमें घायल हुए आतंकियों और आम लोगों की संख्या का पता नही चल पाया है. इस मामले में उल्लेखनीय है कि ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन ने सिर्फ हमले की सूचना दी है लेकिन हताहतों के बारे में कुछ भी नही बताया है. गौरतलब है कि अमेरिका नीत एंटी टैरेरिस्ट गठबंधन कोबान शहर के आसपास जमें आईएस आतंकियों पर लगातार हमले कर रहा है. लेकिन इसके बावजूद आईएस ने कोबान शहर के करीब एक स्ट्रेटजिक लोकेशन पर कब्जा कर लिया है.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra