ISIS के कब्जे में आने के बाद वहां की महिलाओँ की जिंदगी के सबसे कठिन दौर शुरु हो गए हैं. पहले 11-46 आयुवर्ग की सभी महिलाओं के खतना का फतवा जारी हुआ और अब उन्‍हें हिजाब पहनने या सजा भुगतने के लिए तैयार रहने का फरमान सुनाया गया है.


अश्लीलता से बचें महिलाएं : ISISआतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने मोसुल में महिलाओं को हिजाब पहनकर चलने की सख्त हिदायत दी है. आतंकी संगठन ने इराक की राजधानी और सबसे बड़े शहर बगदाद की ओर कूच करने की भी धमकी दी है. आईएसआईएस ने अपने कट्टरपंथी विचारों और इस्लाम की अपनी परिभाषा को लागू करते हुए महिलाओं के लिए जारी दिशा-निर्देशों में बताया है कि कैसे हिजाब और अन्य कपड़ों को पहना जाए. आतंकी संगठन का कहना है कि महिलाओं के कपड़ों पर इस तरह का प्रतिबंध लगाना कपड़ों की वजह से होने वाली अय्याशी को रोकना है. आईएसआईएस की तरफ से कहा गया है कि यह महिलाओं की आजादी पर प्रतिबंध नहीं है, बल्कि उन्हें अपमान और अश्लीलता से बचाने के लिए किया जा रहा है.हिजाब पहनो या सजा भुगतो
मोसुल शहर की एक मस्जिद के मौलवी ने बताया कि आईएसआईएस के आतंकी ने उन्हें बंदूक दिखाते हुए कहा कि आतंकी संगठन का यह फरमान लाउडस्पीकर पर पढ़ें. आईएसआईएस ने कहा है कि श्रृंगार और चमक-धमक के चक्कर में प्रतिबंधों का पालन नहीं करने पर महिलाओं को इसके लिए बुरा अंजाम भुगतना पड़ सकता है. समाज को इसकी वजह से होने वाले नुकसान से बचाने और इस्लाम की अनिवार्यता को पूरा करने व अय्याशी से बचाने के लिए ऎसा करना जरूरी है.

Posted By: Shweta Mishra