तो अमेरिका ने मिटा दिया ISIS सरगना अल बगदादी का भी वजूद!
इराक कर रहा है जांच
फिलहाल इराक इस समय इस बात की जांच कर रहा है कि अबु बकर अल बगदादी मारा गया है या नहीं. अगर अमेरिका की ओर से किए गए हमले में बगदादी की मौत हो गई है तो ये आईएसआईएस के खिलाफ हवाई हमले कर रहे देशों के गठबंधन की एक बहुत बड़ी जीत होगी. इतना ही नहीं इससे इराक का एक बड़ा क्षेत्र हथियाने वाले जिहादियों से जमीन फिर से वापस लेने के इराकी बलों के अभियान में भी मदद मिलेगी.
मारे गए कम से कम 34 आतंकी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन हवाई हमलों में कम से कम 34 आतंकी मारे गए हैं. वहीं सुरक्षा अधिकारियों का भी कहना है कि उन्हें फिलहाल इस संबंध में कोई सूचना नहीं है कि हमलों के दौरान बगदादी उन इलाकों मे मौजूद है. इन सभी बिंदुओं को केंद्र में रखते हुए इराक सरकार फिलहाल इस बात की जांच में लगी हुई है कि इस खूंखार आतंकी संगठन का मुखिया अबु बकर अल बगदादी मारा गया है या नहीं.
बगदादी पर निशाना अमेरिका के लिए होगी बड़ी उपलब्धि
पश्चिमी देशों को कुचलने और पूरी दुनिया में इस्लामिक स्टेट कायम करने का ख्वाब देखने वाले अल बगदादी को निशाना बनाना अमेरिका के लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है. वहीं यह भी जानकारी है कि अमेरिकी हवाई हमले में मारे जाने वाले आईएसआईएस आतंकियों में कुछ क्षेत्रीय नेता भी शामिल हैं. खुद को दुनिया के मुसलमानों का नेता घोषित कर चुका बगदादी एक समय में अमेरिका का बंदी रह चुका है. आईएसआईएस के बढ़ते प्रभाव और आतंक के मद्देनजर इंग्लैंड और कनाडा भी बगदादी के प्रभाव वाले क्षेत्रों में लगातार हवाई हमले कर रहे हैं.