Ishant Sharma Birthday: इशांत शर्मा धोनी को नहीं इस खिलाड़ी को मानते हैं बेस्ट कैप्टन!
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। इंडियन क्रिकेटर इशांत शर्मा का नाम टॉप गेंदबाजों में शुमार है। इन्होंने लगभग अपने हर गेम में जबरदस्त गेंदबाजी करके लोगों के दिल जीते हैं। फास्ट बॉलर इशांत शर्मा मानते हैं कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गेंदबाजों को निखारा और वह अपने भावी कप्तान विराट कोहली को गेंदबाजी का कंप्लीट पैकेज देकर गए। दो बार वर्ल्ड कप विनर टीम के कप्तान रहे धोनी ने 2007 से 2017 के बीच भारत की टीम को लीड किया, जबकि वह 2008 से 2014 तक टेस्ट टीम के कप्तान भी रहे। इसके बाद धोनी ने टीम की कमान कोहली को सौंपी।
धोनी के समय टीम इंडिया की गेंदबाजी थी एक्सपेरीमेंट फेज में
जिस वक्त धोनी टीम के कप्तान थे, तब टीम में मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाजों ने डेब्यू किया था। रिपार्ट्स के मुताबिक ईशांत ने एक बार बताया था कि विराट जब कप्तान बने, तब टीम इंडिया की गेंदबाजी पूरी तरह से अच्छी कंडीशन में थी। वहीं हम जब माही की कप्तानी में खेल रहे थे, तो हम बदलाव के दौर से गुजर रहे थे। उस वक्त शमी और उमेश नए थे और सिर्फ मैं मौजूद था। बाकी सभी को रोटेट किया जाता था। भुवी भी नये थे। ईशांत कहते हैं कि बेहतरीन बातचीत के मामले में माही भाई की कोई बराबरी नहीं है। उन्होंने गेंदबाजों को निखारा और विराट के लिए छोड़कर गए। शमी और उमेश समय के साथ अलग तरह के गेंदबाज बने और फिर जसप्रीत बुमराह आए इसलिए उन्हें कंप्लीट पैकेज मिला।
इशांत ने रिसेंटली एक इंटरव्यू में बताया कि कप्तान कोहली में सबसे अच्छी बात जो थी वो यह थी कि वे हर किसी की क्वालिटी को पहचानते थे, वह एक व्यक्ति के साथ एक चीज के बारे में बात करते थे। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि कैसे कोहली ने ग्रुप में हर एक तेज गेंदबाज के लिए रोल फिक्स किया था और सभी को अलग-अलग सलाह देते थे, जिससे उन्हें निखरने का मौका मिला खासतौर पर रेड बॉल के क्रिकेट में। उन्होंने ये भी कहा कि विराट मुझे हमेशा कहते थे कि आपने कई मैच खेल लिए हैं और अब आपको अच्छा प्रदर्शन करने की बेहद जरूरत है। यह सोचकर गेंदबाजी ना करें कि आपको एक ही जगह पर गेंद फेंकनी है। आपको विकेट लेने की कोशिश करनी चाहिए।