विराट कोहली ने ऐसा क्या कहा था, जिसके बाद ईशान किशन ने पिच पर उतरते की ताबड़तोड़ बैटिंग
दुबई (एएनआई)। मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने खुलासा किया है कि विराट कोहली ने उन्हें आगामी टी 20 विश्व कप में उनकी भूमिका पर स्पष्टता दी और जिसके बाद खुलकर वह मैदान में आए। शुक्रवार को एसआरएच के खिलाफ मैच में ईशान ने 32 गेंदों में 84 रन की पारी खेली। इस विस्फोटक पारी के बारे में बात करते हुए ईशान किशन ने मेजबान प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स को बताया, "मेरे लिए और टीम के लिए कुछ रन बनाने और विश्व कप से पहले अच्छे टच में आना बहुत जरूरी था। हमें 250-260 के आसपास रन बनाना था। इसी इरादे से हम मैदान में उतरे।'
विराट ने किशन से कहा था, ओपनिंग के लिए तैयार रहो
ईशान के लिए यह एक कमबैक इनिंग है। पिछली कुछ पारियों में वह फ्लाॅप चल रहे थे जिसके बाद किशन ने विराट कोहली से बात की थी। विराट के साथ क्या बात हुई, इसको लेकर किशन ने कहा, 'विराट भाई के साथ मेरी अच्छी बातचीत हुई, जसप्रीत भाई ने भी मेरी मदद की। यहां तक कि हार्दिक पांड्या, केपी भी मेरा समर्थन करने के लिए थे। सभी ने मेरा सपोर्ट किया और उन्होंने कहा कि यह आपके लिए सीखने का चरण है, सुनिश्चित करें कि आप यहां से सीखते हैं। मुझे ओपनिंग करना अच्छा लगता है और यही विराट भाई ने कहा कि- 'आप एक सलामी बल्लेबाज के रूप में चुने गए हैं, आपको बस इसके लिए तैयार रहना होगा।'
मुंबई इंडियंस शुक्रवार को आईपीएल 2021 में पांचवें स्थान पर रही। टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पर 42 रन की जीत के साथ अपने आईपीएल 2021 अभियान का अंत किया, लेकिन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही। मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर SRH के खिलाफ 20 ओवर में 235 रन बनाए थे। रोहित शर्मा ने भी ईशान किशन की प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने उसी तरह से बल्लेबाजी की जिस तरह से मुंबई इंडियंस उन्हें बल्लेबाजी करना चाहता था।