Ishan Kishan Birthday: इंडियन क्रिकेटर ईशान किशन आज अपने 26वें बर्थडे पर महाराष्ट्र के शिरडी में श्री समाधि मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने इसकी पिक्चर्स सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। बतादें कि लंबे समय से बाहर चल रहे ईशान किशन लगातार टीम इंडिया में वापसी की कोशिश कर रहे हैं।

नई दिल्ली (एएनआई)। Ishan Kishan Birthday: इंडियन क्रिकेटर ईशान किशन आज अपना 26वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उन्होंने अपने इस खास दिन की शुरुआत बेहद ही शानदार तरीके से की। इस स्पेशल डे पर वह आशीर्वाद लेने के लिए शिरडी स्थित श्री समाधि मंदिर गए और वहां पर साईं बाबा के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। क्रिकेटर ईशान किशन ने इस खास मूमेंट को इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया और पोस्ट को कैप्शन दिया, "श्रद्धा और सबुरी।" ईशान किशन को भक्ति रस में डूबा देखकर उनके फैंस काफी खुश हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर उन्हें फैंस द्वारा लगातार बर्थडे विशेज मिल रही हैं।

View this post on Instagram A post shared by Ishan Kishan (@ishankishan23)


टीम में वापसी की कोशिश
किशन के लिए यह साल उनके करियर के लिहाज से उथल-पुथल भरा रहा है। वह लगातार टीम में वापसी की कोशिश कर रहे हैं। इस साल की शुरुआत में श्रेयस अय्यर के साथ किशन को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सेंट्रल कांट्रैक्ट से बाहर रखा गया था। किशन ने हाल ही में नेशनल टीम के लिए नहीं खेलने के बावजूद रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेले। वह पिछले साल साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए इंडियन टीम का हिस्सा थे, लेकिन 'व्यक्तिगत कारणों' से बाहर हो गए। उन्होंने पिछले साल नवंबर में इंडिया के लिए आखिरी बार टी20 मैच खेला था। कांट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किए जाने के बाद, किशन ने रूट मोबाइल लिमिटेड के खिलाफ 18वें डीवाई पाटिल टी20 कप 2024 में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के लिए खेलते हुए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की।
किशन का क्रिकेट रिकार्ड
किशन ने डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी ग्राउंड पर सयान मोंडल की गेंद पर सुमित को स्टंप आउट कर दिया था। इस दौरान उन्होंने 12 गेंदों पर 19 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल है। किशन ने आईपीएल 2024 में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए खेला। 14 मैचों में, बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 22.86 की औसत से 320 रन बनाए, जिसमें 148.84 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। टी20आई में 32 मैच खेले हैं और 25.7 की औसत से 796 रन बनाए हैं, जिसमें 124.4 की स्ट्राइक रेट है। वनडे में, उन्होंने 27 मैच खेले हैं और 102.2 की स्ट्राइक रेट से 42.4 की औसत से 933 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और सात अर्द्धशतक शामिल हैं। लाल गेंद वाले क्रिकेट में दो बार खेला है, जिसमें 85.7 की स्ट्राइक रेट से 78 रन बनाए हैं और 78.0 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

Posted By: Shweta Mishra