ISC Results 2017 : सीआईएससीई बोर्ड के 12वीं क्‍लॉस का परीक्षा परिणाम आज तीन बजे घोषित होगा। जो स्‍टूडेंट्स इस परीक्षा में बैठे थे वह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्‍ट देख सकते हैं।


इस वेबसाइट पर देखें रिजल्टआईसीएसई के कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम 29 मई, यानि आज घोषित किए जाएंगे। काउंसिल 29 मई को दोपहर तीन बजे परीक्षा परिणामों का ऐलान करेगा। काउंसिल ने पहली बार उम्मीदवारों के लिए अंक तालिका की फिर से जांच करने का प्रावधान रखा है। ऐसे में सभी स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट के अलावा http://www.jagranjosh.com/news/icse-result-2017-and-isc-result-to-be-declared-tomorrow-145700 पर भी परिणाम देख सकते हैं।नई प्रणाली के तहत


इस साल आईएससी की परीक्षाएं 10 मार्च से शुरू होकर 21 अप्रैल तक चली थी। ऐसे में काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने अपनी परीक्षा प्रणाली में बदलाव कर बेहतर रिजल्ट देने का प्रयास किया है। सबसे खास बात तो यह है कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब बोर्ड निर्धारित समय से करीब दो सप्ताह पहले रिजल्ट घोषित किया है। बोर्ड ने तेज़ और सटीक परिणाम के लिए सत्र 2016 में " लाइव इंक करैक्टर रेकग्नाइज़ेशन" ( एलआईसीआर,LICR ) को परीक्षा केन्द्रो में लागू किया था। जिससे कि परीक्षा परिणाम ट्रांसपैरेंसी के साथ ही समय पर आ सके।पिछले साल 6 मई को आया था रिजल्ट

पिछले साल यह रिजल्ट 6 मई को आया था। जिसमें करीब 98.64 परसेंट स्टूडेंट पास हुए थे। 2016 में कुल 72,069 स्टूडेंट्स आईएससी की 12वीं परीक्षा में बैठे थे। जिसमें से 38,834 लड़के और 33,235 लड़कियां शामिल थीं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari