कोहली और शास्त्री ने खरीदी फ्रेंचाइजी! BCCI सेक्रेटरी करेंगे जांच-पड़ताल
IPTL टीम की खरीदी फ्रेंचाइजी
एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली इंटरनेशनल टेनिस प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी UAE Royals के सह-मालिक बन गए हैं। वहीं इंडियन क्रिकेट टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री इस फ्रेंचाइजी के एडवाइजर बनाए गए। जहां एक ओर BCCI की नई कमेटी 'कॉनफ्लिक्ट ऑफ इंट्रेस्ट' को लेकर निगरानी रखे हैं। वहीं कोहली और शास्त्री का फ्रेंचाइजी खरीदना Board of Control for Cricket in India (BCCI) के फैसले के खिलाफ जा सकता है।
अब होगी जांच-पड़ताल
बीसीसीआई सेक्रेटरी अनुराग ठाकुर से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, मुझे अभी मीडिया के जरिए इसकी जानकारी मिली है। और वह जल्द ही इसमें शामिल लोगों से पूछताछ करेंगे। फिलहाल बीसीसीआई क्या डिसीजन लेती है, यह तो बाद में पता चलेगा। लेकिन जब शास्त्री से फ्रेंचाइजी खरीदने पर सवाल किया गया तो उन्होंने इसमें 'कॉनफ्लिक्ट ऑफ इंट्रेस्ट' इश्यू से साफ इंकार कर दिया। शास्त्री ने बताया कि, यह सही नहीं है। इसका क्रिकेट से कोई लेनादेना नहीं है। अगर कोहली इंडियन टेनिस कैप्टन होते और तब वह IPTL की फ्रेंचाइजी खरीदते तो यह गलत होता। लेकिन इसका क्रिकेट से कोई वास्ता नहीं है। ऐसे में यह 'कॉनफ्लिक्ट ऑफ इंट्रेस्ट' का उल्लंघन नहीं बनता।
क्या है 'कॉनफ्लिक्ट ऑफ इंट्रेस्ट'
दरअसल 'कॉनफ्लिक्ट ऑफ इंट्रेस्ट' पिछले कई सालों से बीसीसीआई को बदनाम करता आ रहा है। इसकी शुरुआत बीसीआई प्रमुख एन.श्रीनिवासन ने की थी। उनके दामाद मुरुबन ने आईपीएल की टीम खरीदी थी और श्रीनिवासन अपने पद का दुरुपयोग करते हुए आईपीएल टीम को लाभ पहुंचा रहे थे। बाद में आईपीएल जांच कमेटी ने श्रीनिवासन के इस जाल को खत्म किया और एक नई बीसीआई टीम बनाकर 'कॉनफ्लिक्ट ऑफ इंट्रेस्ट' को रोकने की कोशिश की गई।