छात्र हितों से लेकर घरेलू हिंसा तक डोनाल्ड ट्रंप से जुड़े हैं कई विवाद
छात्र हितों की अनदेखी
अपने आप को कई बार दिवालिया घोषित कर चुके डोनाल्ड ट्रंप के व्यवसायों का दायरा काफी विविध और विस्तृत रहा है। इसी में एक है ट्रंप यूनिवर्सिटी। ट्रंप यूनिवर्सिटी उन्होंने रियल एस्टेट निवेशकों के लिए खोली थी। कैलिफोर्निया में इस यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों की ओर से ये आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया गया था कि ट्रंप यूनिवर्सिटी रियल एस्टेट में सफलता की शिक्षा देने का वादा पूरा करने में विफल रही। छात्रों से तय प्रोग्राम के लिए 35000 डॉलर लिया गया। और खुद को यूनिवर्सिटी बता कर छात्रों को गुमराह किया गया। सच तो यह था कि यह मान्यता प्राप्त स्कूल भी नहीं था। बाद में ट्रम्प ने अपनी यूनिवर्सिटी को फ्रॉड केस से बचाने के लिए 25 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 170 करोड़ रुपए का सेटलमेंट किया।
मेक्सिको वालों को कहा रेपिस्ट
ट्रंप ने जून 2015 में मेक्सिको को लेकर एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि मेक्सिको से अमेरिका में अच्छे लोग नहीं बल्कि ड्रग्स और क्राइम से जुड़े लोग आ रहे हैं। उन्होंने मेक्सिकों के लोगों को रेपिस्ट भी बताया था। ट्रंप पर आव्रजन विरोधी होने का ठप्पा लगा हुआ है।
मुस्लिमों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध
डोनाल्ड ट्रम्प ने ऑरलैंडो के नाइट क्लब में हुई फायरिंग के बाद मुस्लिमों को लेकर काफी कंट्रोवर्शियल बयान दिया था। इसके बाद उससे विवाद खड़ा हो गया था। उन्होंने कहा थाकि अमेरिका में मुस्लिमों की एंट्री पर पूरी तरह से पाबंदी लगा देनी चाहिए।
असल जिंदगी में इतने रसिया है डोनाल्ड ट्रंपमहिलाओं के बारे में विवादित सोच
इन विवादों में सबसे ज्यादा चर्चा में एक वीडियो रहा जिसमें ट्रम्प यह कहते हुए सुनाई पड़ते हैं कि वह महिलाओं का यौन उत्पीड़न कर के भी अपनी स्टार इमेज के कारण बच निकलते हैं। ट्रम्प ने 2004 में अपनी बुक 'हाउ टू गेट रिच' में 'द अप्रेन्टिस' शो का जिक्र करते हुए कहा था कि शो की सभी फीमेल पार्टीसिपेंट उनके साथ फ्लर्ट करती हैं। वे ये नहीं कह सकते कि ऐसा वो अनजाने में करती हैं या फिर जानबूझकर।
हिलैरी पर आपत्तिजनक टिप्पणी
ट्रंप अपनी प्रतिद्वंदी हिलेरी क्लिंटन पर कई आरोप लगा चुके हैं। उन्होंने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी के ऊपर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा था कि जो पति को संतुष्ट नहीं कर पाई वो अमेरिका की जनता को क्या संतुष्ट करेगी। अप्रैल 2015 में उनके इस ट्वीट पर काफी विवाद हुआ था जिसके चलते ट्रम्प ने तुरंत ये ट्वीट डिलीट भी किया लेकिन तब तक उसके कई स्क्रीनशॉट लिए जा चुके थे।
ट्रंप मार्च 2006 में एक टॉक शो में अपनी बेटी पर अनोखा बयान देकर चर्चा में आ गए थे। शो में जब ट्रम्प से सवाल किया गया कि क्या प्लेब्वॉय मैगजीन के कवर के लिए उनकी बेटी इवांका कभी न्यूड पोज देंगी। तो उनका जवाब था कि मुझे लगता है कि उसको ऐसा नहीं करना चाहिए। हालांकि, उनका फिगर बेहतरीन है और अगर वो मेरी बेटी न होतीं तो शायद मैं भी उसे डेट कर रहा होता।मुस्करा कर मिलने को मजबूर हुए ओबामा और ट्रंप और भी हैं राजनीति के अनचाहे लम्हे
प्रतिद्वंदी पर भी की हल्की टिप्पणी
एक इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रेसिडेंशियल इलेक्शन में अपनी प्रतिद्वन्दी कार्ली फियोरीना के लुक पर भी घटिया कमेंट किया था। उन्होंने ने कहा था कि उसका चेहरा देखो, कोई उसे वोट करेगा क्या? वो यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि क्या आप कभी इसकी कल्पना कर सकते हैं कि हमारे अगले राष्ट्रपति का चेहरा ऐसा हो सकता है।
वर्तमान राष्ट्रपति की नागरिकता पर सवाल
ट्रम्प के अनोखे कमेंट कंपटीटर्स या सामान्य नागरिकों तक ही सीमित नहीं रहे हैं, बल्कि उन्होंने वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के अमेरिकी नागरिक होने पर भी सवाल खड़ा कर दिया था।
ट्रंप पर अपनी पत्नी पर हाथ उइाने के भी आरोप हैं। सुनने में आया था कि एक बार बीमारी के दौरान उन्होंने अपने डाक्टर से संबंधों के शक के चलते अपनी पत्नी के कपड़े फाड़ दिये उन्हें मारा। जिसके चलते वो अस्पताल से भाग कर घर चली गयीं और दरवाजा बंद करके घंटो रोती रहीं। Interesting News inextlive from Interesting News Desk