आईपैड और आईफोन बनाने वाली दुनिया की बड़ी कंपनी एप्‍पल इन दिनों अपनी नई कार को लेकर चर्चा में है। वह इन दिनों एक टाइटन प्रोजक्‍ट पर काम कर रही है। एप्‍पल की नई कार को ड्राइवर लेस और इलेक्‍ट्रिक कार के रूप में देखा जा रहा है। हाल ही में इसके टाइटन प्रोजेक्‍ट को लेकर एक वीडियो सामने आया है। वहीं एप्‍पल ने अपनी इस नई पेशकश को लेकर पूरी तरह से चुप्‍पी साध रखी है।

एप्‍पल चुप्‍पी साधे
दुनिया की बड़ी कंपनियों में गिनी जाने वाली आईपैड और आईफोन निर्माता कंपनी इन दिनों अपने नए टाइटन प्रोजेक्‍ट को लेकर छाई हैं। यह उसके नए व गोपनीय प्रोजेक्‍ट का नाम है। कहा जा रहा है कि इस टाइटन प्रोजेक्‍ट के तहत ही एप्‍पल अब ऑटोमोबाइल की दुनिया में भी अपनी धाक जमाने जा रही है। हालांकि एप्‍पल अभी इस दिशा में पूरी तरह से चुप्‍पी साधे है। उसने अपनी इस नई पेशकश के बारे में कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन अभी हाल ही में टाइटन प्रोजेक्‍ट का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें हाईटेक टेक्‍नोलॉजी से लैस कार दिखाई दे रही हैं। उसकी बॉडी से लेकर उसके सारे फीचर्स एक नई ऑटोमाबाइल सीरीज की ओपनिंग करने वाले दिख रहे।


टेस्‍ला के इंजीनियर

इसके अलावा एप्‍पल कंपनी की इधर गतिविधियां भी इस ओर काफी तेजी से बढ़ रही हैं। पेशेवर सोशल नेटवर्किंग साइट लिंक्डइन की माने तो उसने अभी पिछले कुछ दिनों में निकोला टेस्ला के काफी संख्‍या में इंजीनियर हायर किए हैं। जिससे उसके प्रोडक्‍शन हाउस में कार निर्माण को लेकर काम हो रहा है। वहीं कंपनी टेस्‍ला एप्‍पल की आलोचना भी कर रही है। टेस्‍ला के बॉस इलोन मुस्‍क का कहना है कि इलेक्‍ट्रिक से चलने वाली कार होगी और एप्‍पल पूरी एक कंपनी तैयार करेगी। खबरें यह भी आ रही हैं कि यह डा्इवर लेस कार होगी। इतना ही नहीं इसमें मूविंग सीट सिस्‍टम होगा। एप्‍पल इसे सफारी, मैप्‍स, सिरी जैसी कारों की डिजाइन में तैयार कराएगी।

गूगल कार को टक्‍कर

वहीं एप्‍पल को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी इसे लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को ध्‍यान में रखते बना रही है। वहीं खबरें तो यह भी आ रही है कि एप्‍पल की यह कंप्यूटर क्षेत्र की दिग्गज कंपनी 2020 तक कार का प्रोडक्‍शन पूरी तरह से शुरू कर देगी। सूत्रों की मानें तो एप्‍पल, गूगल की ओर से पेश सेल्फ-ड्राइविंग कार को चुनौती देने के लिए अवपी इस कार को लाने वाली है। इसकी टेस्‍टिंग आदि के लिए वह गोपनीय तरीके से जगह की तलाश भी कर रही है। वहीं अब आईपैड और आईफोन के बाद ऑटोमोबाइल की ओर बढ़ रही एप्‍पल को लेकर ऑटोमोबाइल के दिग्‍गजों में भी विरोध के स्‍वर गूंज रहे हैं।

inextlive from Business News Desk

courtesy mail online

Posted By: Shweta Mishra