एक पुलिस अफसर ने आरोप लगाया है कि बेंगलुरु की सेंट्रल जेल में सजा काट रही एआईएडीएमके प्रमुख शशिकला को वीवीआईपी सुविधाएं मिल रही हैं। उनका खाना विशेष रसोई में तैयार होता है। जिसके लिए उन्‍होंने दो करोड़ रुपए रिश्‍वत में खर्च किए हैं।


दी है 2 करोड़ की रिश्वत


खबर है कि बेंगलुरु की सेंट्रल जेल के कई सीनियर स्टाफ गैरकानूनी गतिविधियों की इजाजत दे रहे हैं। चर्चा इस बात की भी है कि एआईएडीएमके प्रमुख शशिकला को शाही सुविधा के लिए वरिष्ठ जेल अधिकारियों को दो करोड़ रुपए की रिश्वत दी गई है। डीआईजी जेल डीरूपा ने बुधवार को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि सेंट्रल जेल का स्टाफ शशिकला को वीआईपी ट्रीटमेंट दे रहा है। डीआईजी रूपा ने अपने सीनियर अफसर को सौंपी रिपोर्ट में कहा है, 'अफवाह है कि आपके ध्यान में लाने के बाद भी रसोई चल ही रही है। इस बात की भी चर्चा है कि इसके लिए दो करोड़ रुपए की रिश्वत दी गई है। दुर्भाग्य से ये आरोप आप के भी खिलाफ जाते हैं। इसलिए आग्रह है कि आप इस मामले को देखें और दोषी अधिकारियों के खिलाफ निर्ममता से अनुशासनिक कार्रवाई करें।

देश की ये सीरियल किलर ‘साइनाइड मल्लिका’ बनी शशिकला की पड़ोसी, उनके साथ कर रही ये सबडीजीपी राव ने किया खंडन

हालांकि, डीजीपी राव ने इन आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि जहर के डर से खाना अलग से दिया जाता था, लेकिन कोई अलग से किचन नहीं बनाया गया है। उन्होंने कहा है कि वे अपने कनिष्ठ अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। गौरतलब है कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में सजा सुनाए जाने के बाद इस साल फरवरी से शशिकला बेंगलुर की प्रपन्ना अग्रहरा सेंट्रल जेल में बंद है। शशिकला को सजा मिलने से लालू 'हक्के-बक्के', पढ़े ट्विटर पर आईं प्रतिक्रियाएंमुख्यमंत्री ने दिये कार्यवाही के आदेशइस बीच मामले को गंभीरता से लेते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने मामले की उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।AIADMK प्रमुख की वो बातें जिन्होंने उन्हें शशिकला से चिनम्मा बनाया

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth