कई बार आपने देखा होगा कि आपको छोटी सी खरोच या चोट लगने पर आपकी मां उसपर थूक लगाकर उसे सही करती होंगी। हो सकता है कि आपको न समझ में आता हो कि वो ऐसा क्यों करती थीं। कहीं आप ये तक तो नहीं सोच लेते थे कि उनके ऐसा करने से आपका चोट वाला हाथ गंदा हो गया। ऐसा है तो अब जरूरत है आपकी चोट ठीक करने के मां के उस तरीके की सच्चाई जानने की। कई बार आपने जानवरों को भी अपनी चोट को चाटते हुए देखा होगा। इन सबका जवाब ये है कि हमारे मुंह में बनने वाली लार चोटों को ठीक करने के लिए बहुत फायदेमंद होती है। कैसे आइए जानें...।
By: Ruchi D Sharma
Updated Date: Tue, 04 Oct 2016 04:35 PM (IST)
लार में पाए जाने वाले मेडिकेटेड एलिमेंट ध्यान दें कि किसी भी घाव को चाटते समय उसपर मुंह की लार लगाई जाती है। क्या आपको पता है कि आपकी लार में कई जरूरी केमिकल्स पाए जाते हैं। इन केमिकल्स में आपकी चोट को जल्द से जल्द ठीक करने की जबरदस्त ताकत होती है। इसके अलावा आपकी लार में कई जरूरी टिशु फैक्टर भी पाए जाते हैं। ये टिशु फैक्टर मदद करते हैं आपकी चोट से निकलने वाले खून को रोकने में। घाव को चाटने में हो सकते हैं नुकसान भी
हमारे घावों को सही करने में जहां एक ओर लार बहुत फायदेमंद होती है, वहीं इसके कुछ नुकसान भी हो सकते हैं। ऐसे में इन बातों का ध्यान जरूर रखना होगा। हां, हालांकि हमारी लार में बहुत से ऐसी फायदेमंद चीजें होती हैं, जो चोटों को जल्द ठीक करती हैं। वहीं दूसरी ओर हमारे मुंह के अंदर कुछ नुकसानदेह बैक्टीरिया भी पाए जाते हैं जो गहरे घावों पर उलटा असर दिखा सकते हैं। ऐसे में सबसे पहला नुकसान हो सकता है इंफेक्शन का। ये नुकसान खासतौर पर उन मरीजों को होता है जिनकी इम्युनिटी पावर कम हो चुकी होती है। ऐसे लोग लार से होने वाले इन्फेक्शन या इन्फेक्टिव बीमारी से नहीं लड़ पाते। ऐसा खासकर डायबिटीज़ के पेशेंट्स के साथ होता है। इसके अलावा आपके कई घाव ऐसे भी हो सकते हैं जो आपके मुंह से आपके शरीर में जाकर आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। जानवरों के लिए तो हर हाल में अच्छा, लेकिन आपके लिए नहीं जानवरों की लार उनके खुद के घावों के लिए बहुत फायदेमंद होती है। खासकर उन जानवरों की लार, जो जंगल में रहते हैं। जंगल में उन्हें कोई चोट लगने पर वहां कोई इंसान नहीं होता उसका इलाज करने के लिए। ऐसे में ये जानवर खुद की चोट को चाटकर ही सही कर लेते हैं। आखिर में छोटी चोटों पर तो आपकी लार फायदा कर सकती है, लेकिन ध्यान दें कि बड़ी चोटों पर कभी इसका इस्तेमाल न करें। ऐसा करने से आपको इन्फेक्शन ही होगा। कुल मिलाकर छोटी चोटों को तो आप चाटकर सही कर लें, लेकिन बड़ी चोटों में अपने मुंह का इस्तेमाल मदद बुलाने के लिए ही करें।Health News inextlive from Health Desk
Posted By: Ruchi D Sharma