सत्ताधारी दल के खिलाफ अपनी ताकत दिखाने के लिए लालू प्रसाद यादव सहित करीब सात विपक्षी दलों ने पटना में एक मंच पर आकर अपना दम दिखाया। जिसकी हर जगह चर्चा भी हुई पर सबसे ज्यादा चर्चा में आये लालू यादव। खास बात ये रही कि सारी लाइम लाइट चुराने वाले लालू अपनी ताकत से ज्यादा एक बार फिर अपनी अनोखी हरकत की वजह से चर्चा में आये हैं। जानिए आखिर ऐसा क्या अनोखा कर डाला लालू ने कि उन पर सोशल मीडिया में एक बार फिर घोटला करने का इल्जाम लग गया।
By: Molly Seth
Updated Date: Mon, 28 Aug 2017 11:36 AM (IST)
एक तस्वीर ही तो डाली थी
लालू यादव ने पटना में हुई भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली में भीड़ से भरे गांधी मैदान की तस्वीर शेयर की, बस उसी के बाद हंगामा शुरू हो गया। दरसल उस तस्वीर के बारे में कहा जा रहा है कि ये तस्वीर फर्जी है। उत्साह से भरे लालू ने भीड़ से भरा गांधी मैदान दिखाने के चक्कर में तस्वीर को फोटोशॉप घोटाला कर दिया है। लोगों ने इस घोटाले को पकड़ लिया और उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई। बिचारे लालू सोच रहे होंगे बस फोटो ही तो डाली है कोई चोरी तो नहीं की डाका तो नहीं डाला। No "Face" will stand in front of Lalu's "Base". Come & Count as much as u can in Gandhi Maidan, Patna
#DeshBachao pic.twitter.com/sXoAcpwNKw— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd)
August 27, 2017
एक गोली खाइए, एक्सरसाइज भूल जाइए
Current wale me beech ke ped kidhar gayab kar diye? 😂— D (@dd85518)
August 27, 2017
देखो कैसे कैसे ट्वीट All people are wearing same dress .. definetly photo shop— बंटाधार बाबू (@bantadharbabu)
August 27, 2017
पेड़ कहां गए
https://t.co/N0GRwmS6bI
— D (@dd85518)
August 27, 2017
इसे बताया जा रहा है असली तस्वीरकिसे मिलेगी राम रहीम के बाद डेरे की कमान, 3 दावेदार ताज महल को मंदिर बताने के 5 तर्क पर ASI का जवाब जो इसे बताता है मकबराInteresting News inextlive from Interesting News Desk
Posted By: Molly Seth