सलमान के बाद रणबीर तक पहुंची जैकलीन ने कैटरीना को छोड़ दिया है पीछे!
फिल्म 'किक' में सलमान खान के साथ कामयाबी का टेस्ट करने के बाद से जैकलीन फर्नाडिस ने जो स्पीड पकड़ी है वो लगातार उन्हें नयी नयी सक्सेज की मंजिलों पर ले जा ही है. फिल्म 'रॉय' में एक बार फिर वो अपना जलवा दिखाने को रेडी हैं. वैसे तो फिल्म के पहले रिलीज हुए दो सांग "सूरज डूबा है" और "तू है के नहीं" पहले ही लोगों की जुबान पर चढ़ चुके थे लेकिन उसका लेटेस्ट सांग "चिट्टियां कलाइयां" तो जैसे सब के दिल दिमाग पर चढ़ गया है. कहते हैं इस सांग में अपनी परफार्मेंस से जैकलीन ने कैटरिना कैफ के 'धूम 3' में "मलंग" सांग को पीछे छोड़ दिया है.
सक्सेस का सफर बॉलिवुड से हॉलिवुड तक
जैकलीन के फैंस का नंबर तो दिनों दिन बढ़ ही रहा है उनके पास शानदार फिल्मों के ऑफर भी लगातार आ रहे हैं. वो बॉलिवुड से हॉलिवुड तक छायी हुई हैं. जहां रॉय के बाद उनकी दूसरी बॉलिवुड फिल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा, अक्षय कुमार और जैकी श्राफ स्टारर करन जौहर की 'ब्रदर' आने वाली हैं वहीं हॉलिवुड के लिए भी एक फिल्म कर रही हैं जिसका नाम है 'डेफिनेशन ऑफ फियर'. फिल्म 'अलादीन' में रीतेश देशमुख और अमिताभ बच्चन के साथ मिस श्रीलंका जैकलीन फनार्डिंज ने अपना डेब्यु किया था पर उन्हें पहली बार एवरेज सक्सेज मिली 'हाउसफुल' मूवी सीरीज की फिल्म और फिल्म 'रेस 2' से. लेकिन 'किक' में सलमान के साथ नजर आने के बाद तो जैसे उनकी किस्मत के दावाजे खुल गए. खुद जैकलीन मानती हें कि सलमान ने उन्हें ग्रूम करने में बहुत हेल्प की है.
क्या समझाया कामयाबी के रास्तों ने
इन दिनो जैकलीन के पास काम की कोई कमी नहीं है. पर अपनी स्ट्रगल और इस लंबे इंतजार के बाद मिल कामयाबी ने उन्हें क्या सिखाया इसके जवाब वो कहती हैं उन्होंने हार्डवर्क की कीमत और पेशेंस रखना सीखा. इसके अलावा उन्होंने लोगों के कमेंट से डील करना और खुद को जजमेंटल होने से बचाना भी सीखा है. उन्होंने टाइम मैनेजमेंट करना सीखा और हमेशा ब्यूटीफुल दिखना और इस स्ट्रेस को हैंडल करना भी सीखा.
वेंलेंटाइन्स डे पर रिलीज हो रही 'रॉय' को इस दिन पर रिलीज करने को जैकलीन व्यूअर्स के लिए एक बेहतरीन गिफ्ट मानती हैं. 'रॉय' वेलेंटान्स डे के एक दिन पहले 13 फरवरी को सिनेमाघरों में आएगी. विक्रमजीत सिंह के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज डबल रोल में नजर आयेंगी. फिल्म में उनके अलावा रणबीर कपूर और अर्जुन रामपाल भी लीड रोल प्ले कर रहे हैं. अपने एक रोल में वो आर्ट डायरेक्टर टिया बनी हैं और दूसरे में फिल्म डायरेक्टर आयशा.