बादल या UFO! अभी भी खोज रहे ये आसमान में दिखा ये राज
नमी है कारण
बताया जा रहा है कि ऐसा नजारा तब देखने को मिलता है जब नमी भरी हवाएं जोरों से चल रहीं हो और ये हवाएं एक छोर से दूसरे छोर तक आते-आते कमजोर पड़ जाएं।
ग्लाइडर्स को रहता है इंतजार
जी हो ग्लाइडर्स ऐसे वातावरझा का इंतजार करते हैं तो वहीं पायलट ऐसे बादलों से एक दूरी बनाए रखते हैं। ये बादल वातावरण के सबसे नीचले हिस्से में पाएं जाते हैं। इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है मानो पहाड़ तूफान में फंस गया हो।