बॉलीवुड के फेमर एक्टर इरफान खान ने कुछ महीनों पहले अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर इस बात की जाकारी दी थी कि वो एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। करीब दो महीनों बाद इरफान ने फिर से ट्वीट किया है। इस बार इरफान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'कारवां' का का पोस्टर पोस्ट कर कैप्सशन में काफी भावुक शब्द लिखे। यहां जानें इरफान की फिल्म कारवां के बारे में...

महीनों बाद ट्वीट कर किया ये पोस्ट
कानपुर। इरफान खान ने अपनी बीमारी से जूझते हुए एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में इरफान खान की भावनाओं को काफी आसानी से समझा जा सकता है। इरफान खान की 1 जून को रिलीज होने जा रही फिल्म कारवां का पोस्टर पोस्ट करते हुए इरफान ने लिखा 'शुरुआती दौर में जो मासूमियत होती है उसे कभी खरीदा नहीं जा सकता। मेरी शुभकामनाएं हैं डलकीर सलमान और मिथिला पालकर को फिल्म के लिए। दो कारवां... मेरा और फिल्म का'। पोस्ट की आखिरी वाली लाइन उन्होंने खुद पर लिखी। इससे उनके दिल का हाल साफ बयां होता नजर आ रहा है।

Beginnings have the innocence that experience can't buy. My best wishes to @dulQuer , @mipalkar for joining the karwaan. ‘ Two karwaans ' .... Mine and the movie !! @MrAkvarious @RSVPMovies @RonnieScrewvala pic.twitter.com/QoKe6npkMQ

— Irrfan (@irrfank) May 16, 2018


जानें फिल्म के बारे में
इरफान खान की फिल्म कारवां में कृती खरबंदा, मिथिला पालकर और डलकीर सलमान भी अभिनय करते दिखेंगे। आकाश खुराना के निर्देशन में बनी इस फिल्म के प्रोड्यूसर रोनी सर्यूवाला हैं। वहीं फिल्म की कहानी की बात की जाए तो ये कॉमेडी जेनेर की स्टोरी पर बेसड है। इरफान खान को अपनी फिल्म ब्लैकमेल की रिलीज से पहले अपनी बीमारी का पता लगा। तब उन्होंने 5 मार्च को अपनी बीमारी के बारे में फैंस को बताया था। इसके बाद अब ट्विट कर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। बता दें की सोनम कपूर और करीना कपूर की फिल्म वीरे दी वेडिंग भी 1 जून को ही रिलीज होगी। दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर क्लेश हो सकता है।

wander often .. wonder always ....

A post shared by Irrfan (@irrfan) on Jun 3, 2017 at 6:00am PDT


इस तरह फैंस को याद दिलाते हैं ये काम
इरफान ने 16 मार्च को एक ओपन लेटर लिखा था जिसे ट्विटर पर पिन किया है। ये लेटर हमेशा उनके फैंस को उनके लिए दुआएं मांगने की याद दिलाता रहेगा। उन्होंने लेटर में लिखा था'कुछ अनएक्स्पेक्टेड चीजों के साथ हम बढ़ते हैं, जो पिछले कुछ दिनों में मेरे साथ हुआ। मैं डायगनोस पर था और वो समय काफी कठिन बीता... लेकिन जो प्यार और ताकत मेरे आसपास मुझे महसूस हुई उससे मुझे एक उम्मीद का एहसास हुआ। इस बीमारी की वजह से मुझे अपने देश से बाहर जाना पडा़ और मैं सभी से अपनी मंगल कामनाए भेजते रहने के लिए कह रहा हूं। मेरी बीमारी न्यूरो एंडोक्रिन ट्यूमर है पर लोगों में ये अफवाह थी की ये एक दिमागी बीमारी है। मैं बता दूं कि इस बीमारी के बारे में जानने के लिए गूगल सर्च सबसे आसान तरीका है। ये उनके लिए था जो लोग मेरे शब्दों का इंतजार कर रहे थे। अभी काफी कहानियां बताने को हैं।'

 

🙏🏻 pic.twitter.com/IDThvTr6yF

— Irrfan (@irrfank) March 16, 2018
1 लाख में 5 लोगों को होती है इरफान खान वाली बीमारी, जानें क्या है न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर और कैसे फैलता है

इरफान खान ने इमोशनल मैसेज में बताया अपनी बीमारी का नाम, इलाज के लिए जाना पड़ेगा विदेश

 

 

Posted By: Vandana Sharma