Irrfan Khan Death : इरफान खान ने बुधवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में लंबी बीमारी के चलते आखिरी सांस ली। एक्टर के निधन पर एनएसडी उन्हें ट्रिब्यूट दिया है। साथ ही जानते हैं उनकी लव स्टोरी के बारे में भी।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। Irrfan Khan Death : इरफान खान ने भले ही दुनिया छोड़ दी हो पर वो हमारे दिलों में अपने अभिनय और न भुला सकने वाले किरदारों की बदौलत हमेशा जिंदा रहेंगे। बता दें कि एक्टर की सक्सेज के पीछे नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का अहम रोल रहा है। इरफान ने एक्टिंग की पढ़ाई एनएसडी से की थी। दरअसल 1986 में डायरेक्टर मीरा नायर ने एनएसडी की विजिट की थी क्योंकि वो अपनी फिल्म के लिए एक फ्रेश चेहरा ढूंढ़ रहे थे। इस फिल्म का नाम था 'सलाम बाम्बे'।

काॅलेज डेज से था सुतापा से प्यार फिर की शादी

निर्देशक ने वहां से इरफान को चुना वो भी मूवी में एक छोटे से रोल के लिए। इरफान उस वक्त एक्टिंग की दुनिया को एक्सप्लोर कर रहे थे। उस वक्त उनकी पर्सनल लाइफ में भी एक और चैप्टर चल रहा था, उनकी लव स्टोरी। बता दें कि इरफान की गर्लफ्रेंड सुतापा सिकदर थीं जो बात में उनकी पत्नी भी बनीं। बता दें कि सुतापा एक राइटर हैं और इरफान की काॅलेजमेट भी। दोनों काॅलेज के दौरान प्यार में पड़े थे बाद में उन्होंने 1995 में निकाह कर लिया।

निधन पर एनएसडी ने दिया ट्रिब्यूट

बता दें कि बुधवार को इरफान के निधन पर एनएसडी ने एक्टर को ट्रिब्यूट दिया है। एनएसडी के डायरेक्टर इनचार्ज सुरेश शर्मा ने ट्वीट कर जानकारी दी, 'इरफान खान के निधन की खबर बेहद दुखद है। उनकी एनएसडी फैमिली उन्हें पूरे दिल से अपना ट्रिब्यूट है। इरफान बहुत से थियेटर्स का हिस्सा रहे हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।'

Posted By: Vandana Sharma