Irrfan Khan ने कितने ही अवाॅर्ड जीते पर उन्होंने कभी सेलिब्रेशन या तमाशा जैसी चीजें नहीं कीं। उन्हें छोटी- छोटी चीजों में खुशी मिलती थी। उन्हें याद करते हुए बता रहे हैं पान सिंह तोमर के उनके कोस्टार इमराज हासनी।

मुंबई (आईएएनएस)। एक्टर इमराज हासनी ने भी इरफान खान के अचानक दुनिया छोड़ के चले जाने पर उन्हें याद करते हुए दुख जताया है। वो Irrfan Khan को काफी नजदीक से जानते थे। बता दें कि इमरान उन कुछ एक्टर्स में से हैं जिन्होंने लाॅकडाउन के दौरान इरफान की अंतिम यात्रा का हिस्सा बनने के लिए स्पेशल परमिशन ली थी। इमरान ने इरफान को याद करते हुए कहा, 'लाॅकडाउन चल ही रहा है। मैंने इरफान की अंतिम यात्रा में जाने के लिए स्पेशल परमिशन ली थी। मैं बहुत दुखी था और देख उनके पार्थिव शरीर देख कर ऐसा लग रहा था कि अभी तो 20 सालों से वो मेरे साथ खड़े थे। हमारे पास टाइम लिमिट था और कुछ सेलेक्टेड लोग ही वहां पहुंचे थे।'

'अवाॅर्ड जीतने पर तमाशा नहीं करते थे'

दोनों ने साथ में कई सारी फिल्में की हैं।इन फिल्मों में न सिर्फ बाॅलीवुड बल्कि हाॅलीवुड फिल्में भी शामिल हैं। उन्होंने फिल्म पान सिंह तोमर में साथ काम किया था। इसके बाद वो हाॅलीवुड मूवीज अ माइटी हार्ट और स्लमडाॅग मिलेनियर में साथ अभिनय करते दिखे थे। इमरान ने इरफान की एक्टिंग की बात करते हुए कहा कि उनमें कुछ स्पीरिचुअल एक्सप्रेशंस थे। उन्होंने बताया कि कितने अवाॅर्ड जीतने के बाद भी इरफान ने कभी शो ऑफ नहीं किया। न तो वो कभी लाउड हुए चाहे गुस्से में या फिर सेलिब्रेशन में।

'पतंग उड़ाने वा क्रिकेट खेलने में मिलती खुशी'

इमरान ने इंटरव्यू में आगे बताया, 'वो उन लोगों में से नहीं थे जो अवाॅर्ड मिलने की खुशी में सेलिब्रेट करें या फिर कोई तमाशा करें। उन्हें छोटी- छोटी चीजों में खुशी मिलती थी, ज्यादा बड़ी चीजों में नहीं। उन्हें पतंग उड़ाने और क्रिकेट खेलने में सबसे ज्यादा खुशी होती थी। उन्हें पार्टीज का शौक नहीं था। उन्हें अपने परिवार और क्लोज फ्रेंड्स के साथ वक्त बिताना पसंद था। उनकी एक्टिंग स्पीरिचुअल एक्सप्रेशन होती थी जो आर्टिस्ट और आर्ट के बीच एक कनेक्शन को दिखाती थी।'

Posted By: Vandana Sharma