ये क्या...इरोम शर्मिला फिर हुई अरेस्ट
फिर शुरू अनशन
पिछले 14 सालों से आर्म्ड फॉर्सेस स्पेशल पॉवर एक्ट (AFSPA) का विरोध कर रही इरोम ने फिर से इसे हटाने की मांग की है. AFSPA को निरस्त करने की मांग के लिये उन्होंने इंफाल में अपना अनशन फिर से शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि उन्हें इंफाल ईस्ट के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के आदेश पर रिहा किया गया था. जब पुलिस ने इरोम को धरने वाले स्थान पर पहुंचकर अरेस्ट किया, तो उनकी मां इरोम की गिरफ्तारी का विरोध किया. हालांकि रिहाई के बाद इरोम ने मेडिकल जांच कराने से मना कर दिया था. कोर्ट ने उनकी रिहाई पर राज्य सरकार को आदेश दिया था कि इरोम के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी आपकी है. अगर जरूरी हो तो उन्हें ट्यूब से खाना खिलाया जाये, लेकिन अपनी मांग पर अड़ी इरोम ने मेडिकल जांच और अनशन तोड़ने से इंकार कर दिया.
पढ़ें:-14 साल बाद जेल से रिहा हुईं 'आयरन लेडी' इरोम शर्मिला