Iraq war Is over
कई अरब डॉलर और करीब 4,500 हजार अमेरिकन सोल्जर्स की शहादत के बाद अमेरिका ने रविवार को इराक वॉर के खत्म होने का ऐलान कर दिया. रविवार को अमेरिकन आर्मी कालास्ट ट्रूप एकदम सुबह कुवैत पहुंचा. सोल्जर्स ने एक दूसरे को गले लगाया और फिर अपने वतन के लिए रवाना हो गए.
3,187 दिन अमेरिकन आर्मी ने इराक में बिताए. 1 ट्रिलियन डॉलर का खर्च. 1,500,00 यूएस सिटीजंस ने दी सर्विसेज. 170,000 ट्रूप्स के साथ 2007 के दौरान इराक में अमेरिका का हाइएस्ट नंबर ऑफ ट्रूप्स डिप्लॉयमेंट. 4,485 सोल्जर्स शहीद.32,226 यूएस सोल्जर्स घायल हुए. 20 परसेंट सोल्जर्स को सीरियस ब्रेन या स्पाइनल इंजरी का शिकार.113,728 इराकी सिटीजंस की मौत.
180 इराकियों की मौत नवंबर से दिसंबर के बीच हुई. हर 80 मिनट में यूएस, इराकी या फिर अफगानिस्तानी ने अपनी जान देने की कोशिश की. 30 परसेंट यूएस ट्रूप्स ने सीरियस मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम के बारे में रिपोर्ट किया.75 हेलीकॉप्टर्स का अमेरिका को नुकसान, 36 दुश्मन का शिकार. 150 जर्नलिस्ट्स ने भी अपनी जान गंवाई. 98 का मर्डर और 52 वॉर के शिकार. 14 जर्नलिस्ट्स यूएस फोर्सेज की तरफ से मारे गए. 10,125 इराकी सोल्जर्स और पुलिस वालों की जान 31 जुलाई 2011 तक गई