बुधवार को अमेरिकन प्रेसीडेंट बराक ओबामा ने नॉर्थ कैरोलिना में सोल्जर्स को ट्रिब्यूट दिया और ऑफिशियली इराक वॉर के खत्म होने का ऐलान किया. अक्टूबर में ओबामा ने इराक में तैनात सोल्जर्स से वादा किया था कि वो इस साल क्रिसमस अपनी फैमिली के साथ सेलिब्रेट करेंगे.


कई अरब डॉलर और करीब 4,500 हजार अमेरिकन सोल्जर्स की शहादत के बाद अमेरिका ने रविवार को इराक वॉर के खत्म होने का ऐलान कर दिया. रविवार को अमेरिकन आर्मी कालास्ट ट्रूप एकदम सुबह कुवैत पहुंचा. सोल्जर्स ने एक दूसरे को गले लगाया और फिर अपने वतन के लिए रवाना हो गए. लेकिन कुछ सवालअमेरिका ने नौ साल के बाद इराक वॉर के खत्म होने का ऐलान कर दिया हो, लेकिन कुछ मिलिट्री लीडर्स का कहना है कि ये अभी जल्दबाजी में उठाया गया कदम है. वो इसे इराकी सिक्योरिटी फोर्सेज के लिए गलत कदम बता रहे हैं. कुछ लोग सवाल भी कर रहे हैं कि क्या अमेरिका के जाने के बाद से इराक की नई सरकार यहां के लोगों को सिक्योरिटी दे पाएगी? क्या वो किसी भी बड़े अटैक से लोगों को बचा सकेगी?


3,187  दिन अमेरिकन आर्मी ने इराक में बिताए. 1 ट्रिलियन डॉलर का खर्च. 1,500,00 यूएस सिटीजंस ने दी सर्विसेज. 170,000 ट्रूप्स के साथ 2007 के दौरान इराक में अमेरिका का हाइएस्ट नंबर ऑफ ट्रूप्स डिप्लॉयमेंट. 4,485 सोल्जर्स शहीद.32,226 यूएस सोल्जर्स घायल हुए. 20 परसेंट सोल्जर्स को सीरियस ब्रेन या स्पाइनल इंजरी का शिकार.113,728 इराकी सिटीजंस की मौत. 

180 इराकियों की मौत नवंबर से दिसंबर के बीच हुई. हर 80 मिनट में यूएस, इराकी या फिर अफगानिस्तानी ने अपनी जान देने की कोशिश की. 30 परसेंट यूएस ट्रूप्स ने सीरियस मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम के बारे में रिपोर्ट किया.75 हेलीकॉप्टर्स का अमेरिका को नुकसान, 36 दुश्मन का शिकार. 150 जर्नलिस्ट्स ने भी अपनी जान गंवाई. 98 का मर्डर और 52 वॉर के शिकार. 14 जर्नलिस्ट्स यूएस फोर्सेज की तरफ से मारे गए. 10,125 इराकी सोल्जर्स और पुलिस वालों की जान 31 जुलाई 2011 तक गई

Posted By: Divyanshu Bhard