मलेशिया के पुलिस प्रमुख खालिद अबुबकर ने कहा है कि मलेशिया एयरलाइंस के लापता विमान पर चोरी के पासपोर्ट पर सफ़र करने वाला एक यात्री ईरान का था.


चार दिनों पहले कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहे विमान पर अधिकारियों के मुताबिक़ दो लोग चोरी के पासपोर्ट पर यात्रा कर रहे थे.खालिद अबुबकर ने कहा है कि ईरान के शहरी की उम्र 19 साल की थी. लेकिन उनका कहना था कि वो यात्री किसी दूसरे मुल्क में शरण लेना चाहते थे.उनका कहना था कि इस विमान के लापता होने के मामले में आतंकवाद का कोई मामला अभी तक सामने नहीं आ पाया है.लेकिन अधिकारी का कहना था कि मामले में सभी पहलुओं की जांच पड़ताल की जा रही है. इसमें विमान का अपहरण किए जाने का पहलू भी ध्यान में रखा जा रहा है.लापता विमान पर 239 यात्री थे और वो उड़ान भरने के कुछ एक घंटे बाद से ही लापता है.अभी तक इस तलाश में किसी तरह की सफ़लता नहीं मिली है

Posted By: Subhesh Sharma