किसी से बकाया वसूलना हो तो कोई ईरान से सीखे. उसने पाकिस्‍तान एयरलाइंस का बकाया मिनटों में वसूल लिया. दरअसल उसने पाक पीएम नवाज शरीफ के विमान को ही ईंधन देने से इनकार कर दिया. पढि़ए बकाया और वसूली की ये अनोखी रिपोर्ट...


पाकिस्तान एयरलाइंस का बकायापाकिस्तान एयरलाइंस का पिछले कई महीनों से ईरान एयरपोर्ट में बकाया था. आम विमानों को वे कई महीनों पर बकाए के बावजूद ईंधन देता रहा है. लेकिन कई बार नोटिस के बावजूद पिछला बकाया नहीं मिल रहा था.पीएम नवाज के विमान पर खेला दांवईरान की राजधानी तेहरान में जब पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ का विमान उतरा और उसे ईंधन की जरूरत पड़ी तो एयरपोर्ट अधिकारियों ने मौके को भुना डाला. उन्होंने पीएम के विमान को तेल देने से इनकार कर दिया. काफी मिन्नतों के बाद जब बात नहीं बनी तो एयरपोर्ट से लेकर दूतावास और पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद तक अधिकारियों के कान खड़े हो गए.आनन-फानन में चुकाया बकाया
पाकिस्तान के आला अधिकारियों ने इज्जत बचाने के लिए पाकिस्तान एयरलाइंस को किसी भी तरह तुरंत बकाया चुकाने के लिए आदेश जारी किया. पाकिस्तान एयरलाइंस ने तुरंत ईरान एयरपोर्ट का पुराना बकाया चुका दिया. बकाया वसूली होने के बाद ईरान ने भी पीएम नवाज के विमान को ईंधन दे दिया. हालांकि पाकिस्तान ने इस तरह की किसी बात से इनकार किया है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh