Ira Nupur Wedding Update: सोशल मीडिया पर छाई नूपुर शिखरे और आयरा खान की पजामा पार्टी, जिम वियर के बाद अब लुंगी में नजर आए दूल्हे राजा
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Ira Khan Nupur Shikhare Pajama Party: आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान ने गुरुवार यानी की 3 जनवरी को अपने लॅाग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से रजिस्टर्ड मैरिज की थी। इसके बाद अब कपल शुक्रवार शाम उदयपुर पहुंचे, यहां पर वो धूमधाम से अपनी डेस्टिनेशन करेंगे। इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें आयरा खान और नूपुर शिखरे अपनी पैजामा पार्टी में जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं। वहीं इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आयरा के लॉफुल हस्बैंड नूपुर ने पजामा पार्टी में लुंगी पहने हुए हैं। दरअसल, इन वीडियो को खुद हमारी न्यू ब्राइड आयरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर री-शेयर किया है।
View this post on Instagram A post shared by inextlive (@inextlive)10 जनवरी को शादी करेंगे कपल
इसके अलावा आयरा खान और नुपुर शिखरे के और भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। जिसे कपल के फ्रेंड्स ने अपने इंस्टाग्राम पर रि-शेयर किया है। एक वीडियो में आयरा खान और नूपुर शिखरे इंग्लिश गाने पर जमकर डांस कर रहे हैं और इस दौरान आयरा ने मटैलिक कलर का कोआर्ड सूट पहन रखा है तो वहीं नुपूर ने लुंगी पहनी हुई है। वहीं दूसरी वीडियो में कपल के फ्रेंड्स सलमान खान के आइकॉनिक गाने 'जवानी फिर न आए' का हुक स्टेप करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि आज यानी 9 जनवरी को कपल का संगीत फंक्शन होगा, वहीं कल यानी की 10 जनवरी को दोनों हिन्दू रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
मराठी अंदाज में होगी शादी
न्यूली वेड्स कपल की रजिस्टर्ड मैरिज हो गई है, जिसके बाद अब वो उदयपुर ताज अरावली रिजॉर्ट में धूमधाम से अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे। जहां शिखरे और खान परिवार को लोगों के अलावा कपल के करीबी दोस्त मौजूद रहेंगे। आयरा और नुपुर की डेस्टिनेशन वेडिंग के फंक्शन तीन दिन चलेगें। इसकी तारीख 8, 9 और 10 जनवरी है, जो मराठी अंदाज में काफी शानदार तरीके से हो रहे हैं। वहीं इसके बाद कपल ने बॉलीवुड फ्रेंड्स के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन का भी प्लान किया है। जो कि 13 जनवरी 2024 को मुंबई में ही होगा, इस रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल होंगे। सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई में होने वाले इस ग्रैंड रिसेप्शन में करीब 900 लोग शामिल होंगे।