आईपीएस अधिकारी सुबोध कुमार जायसवाल ने बुधवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई के डाइरेक्टर पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। उनकी नियुक्ति जांच एजेंसी के डाइरेक्टर पद पर दो वर्ष के लिए की गई है।


नई दिल्ली (एएनआई)। एसके जायसवाल महाराष्ट्र काडर तथा 1985 आईपीएस बैच के अधिकारी हैं। इससे पहले वे महाराष्ट्र के डीजीपी रह चुके हैं। उन्होंने राॅ में भी आठ वर्ष तक अपनी सेवाएं दी हैं। उनकी नियुक्ति सशक्त कमेटी द्वारा की गई है। सरकार द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सशक्त कमेटी की सिफारिश पर आधारित कैबिनेट की अप्वाइंटमेंट कमेटी ने महाराष्ट्र काडर के 1985 बैच के आईपीएस सुबोध कुमार जायसवाल की नियुक्ति सीबीआई के डाइरेक्टर पद पर करने को मंजूरी दी है। इस पद पर उनकी नियुक्ति दो वर्ष या अगले आदेश तक जो भी पहले होगी तब तक के लिए की गई है।राज्य गृह मंत्रालय की कार्यप्रणाली से थे नाखुश
सीबीआई के डाइरेक्टर पद पर नियुक्ति से पहले वे सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) के डीजी थे। कुछ महीने पहले ही उन्होंने राज्य सरकार ने रिलीफ करने के लिए आवेदन किया था ताकि वे सेंट्रल डेप्युटेशन पर काम करने के लिए जा सकें। वे राज्य सरकार के गृह मंत्रालय की कार्यप्रणाली से लगातार खुश नहीं थे। उन्हें खासकर ट्रांसफर तथा पोस्टिंग के मामलों को लेकर वे दुखी थे। यही वजह थी कि उन्होंने राज्य सरकार से सेंट्रल डेप्युटेशन पर काम करने के लिए इच्छा जताई थी तथा इसके लिए आवेदन भी किया था।

Posted By: Satyendra Kumar Singh