आईपीएल स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में सु्प्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई लोढ़ा समिति ने मामले में संलिप्‍त दोनों टीमों पर दो-दो सालों का प्रतिबंध लगाया है। इसके साथ ही राजस्‍थान रॉयल्‍य के सह-मालिक राज कुंद्रा और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के प्रिंसिपल गुरुनाथ मयप्‍पन को जिंदगी भर के लिए क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है।


मयप्पन-कुंद्रा जिंदगी भर के लिए बैनआईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में दोषी बनाए गए चेन्नई सुपर किंग्स के टीम प्रिंसिपल गुरुनाथ मयप्पन और राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक राज कुंद्रा को सुप्रीम कोर्ट की समिति ने ऐसी सजा सुनाई है जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी। लोढ़ा समिति ने दोनों आरोपियों को जिंदगी भर के लिए क्रिकेट से जुड़ी किसी भी प्रकार की गतिविधि में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। ज्ञात हो कि दोनों आरोपियों और स्पॉट फिक्सिंग मामले में संलिप्त टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के भविष्य का फैसला करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व सुप्रीम कोर्ट जस्टिस आर एम लोढ़ा की अध्यक्षता में लोढ़ा समिति का गठन किया था।दोनों टीमों पर लगा दो साल का बैन
पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया आर एम लोढ़ा की अध्यक्षता में बनाई गई समिति ने इस मामले में संलिप्त राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स को दो-दो सालों के लिए बैन किया है। इसके साथ ही बीसीसीआई अधिकारी सुंदर रमन पर जस्टिस लोढ़ा ने कहा कि इस मामले में और अधिक जांच किए जाने की जरूरत है। इसके लिए विवेक प्रियदर्शी को नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि समिति ने सिर्फ क्रिकेट खिलाड़ियों एवं प्रशासकों से ही बात नहीं की है। उन्होंने 45 से 50 लोगों से इस बारे में बात की है।Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra