IPL Mini Auction 2023 : सैम करन बने IPL में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी, पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा
कोच्चि (एएनआई)। इंग्लैंड के सैम करन आईपीएल नीलामी में अिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। कोच्चि में आयोजित आईपीएल मिनी ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने करन को साढ़े 18 करोड़ रुपये में खरीदा। इसी के साथ करन ने साउथ अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस मॉरिस के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जिन्हें 2021 में आईपीएल मिनी नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये देकर अपने पास रखा था। आपको जानकर हैरानी होगी कि करन को आईपीएल 2019 से पहले नीलामी में पंजाब किंग्स द्वारा 7.2 करोड़ रुपये में खरीदा गया था मगर बाद में आईपीएल 2020 से पहले उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था। खैर करन फिर से पंजाब के साथ जुड़ गए और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए आईपीएल के नए सीजन में काफी धमाल मचा सकते हैं।
2 करोड़ से 18 करोड़ तक
मौजूदा नीलामी में सैम करन ने अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये रखा था। जब उनका नाम नीलामी में आया तो मुंबई इंडियंस (MI) ने कुरन के लिए पहली बोली लगाई और MI और Royal Challengers Bangalore (RCB) के बीच बिडिंग वॉर शुरू हो जाती है। बोली जब 6 करोड़ रुपये तक पहुंची तो होड़ और मच गई। MI और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच बोली आगे-पीछे होती रही। आरआर 11.5 करोड़ रुपये की बढ़त में था। फिर एमआई ने टैप आउट किया।
इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने 11.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई। इसके बाद पंजाब किंग्स ने भी सैम करने के लिए बोली लगा दी पंजाब आईपीएल में करन की पहली फ्रेंचाइजी थी। CSK के साथ 15.25 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ बोली तेजी से 15 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। इसके बाद लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) ने 15.75 करोड़ रुपए की बोली की। आखिर में पंजाब ने 18.50 करोड़ रुपये देकर सैम को अपने खेमे में शामिल किया।