महिला वर्ल्‍ड कप में टीम के शानदार प्रदर्शन को देखते लिया जा सकता है IPL शुरु करने का फैसला।

Agency: आईसीसी वुमेन्स वल्र्ड कप में टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए महिलाओं के लिए आईपीएल का आयोजन किया जा सकता है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि बीसीसीआई और सीओए का मानना है कि महिला क्रिकेट की इस लोकप्रियता को भुनाना चाहिए। इसके लिए महिला आईपीएल का आयोजन किया जा सकता है।

टीम इंडिया की कैप्टन मिताली राज ने भी कहा है कि महिलाओं के लिए आईपीएल के आयोजन का यही सही समय है। मिताली ने कहा कि भारत में महिला बिग बैश लीग जैसी लीग की शुरुआत होनी चाहिए। इससे महिला क्रिकेट खिलाडिय़ों को अच्छे प्रदर्शन का अनुभव मिलेगा और वे अपने खेल में सुधार कर पाएंगी। मिताली ने कहा, 'डब्ल्यूबीबीएल में मिले अनुभव से हमारी टीम की दो खिलाडिय़ों स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के खेल में बहुत सुधार हुआ है। अगर अधिक से अधिक खिलाड़ी इस प्रकार की लीग में हिस्सा लेंगी, तो इससे उन्हें अच्छा अनुभव हासिल होगा। इससे टीम के खेल में भी काफी सुधार होगा।

 

स्वागत की तैयारी
वहीं, फाइनल में इंग्लैंड से हारने के बावजूद लोगों का दिल जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए बीसीसीआई भव्य सम्मान समारोह के आयोजन की तैयारी में है। टीम बुधवार से अलग-अलग जत्थों में यहां पहुंचेगी। सम्मान समारोह की तिथि और स्थान अभी तय नहीं है। यह खिलाडिय़ों की उपलब्धता देखकर तय किया जाएगा। इस मौके पर सभी खिलाडिय़ों को 50-50 लाख रुपए का चेक और सहयोगी स्टाफ  को 25-25 लाख रुपए के चेक दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी से भी उनकी मुलाकात के प्रयास किए जा रहे हैं।


इस बल्लेबाज ने 1 बॉल में ठोक दिए 20 रन

खिलाडिय़ों पर ईनामों की बरसात
वल्र्ड कप फाइनल में टीम इंडिया की हार की टीस तो सभी भारतीयों के मन में रहेगी ही, लेकिन हार के बाद भी जिस तरह टीम की खिलाडिय़ों ने अपने प्रदर्शन के चलते लोगों का दिल जीत लिया, उससे उनकी हर जगह तारीफ हो रही है। इस हार के बाद इन सभी खिलाडिय़ों पर अब इनाम की बरसात हो रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन की पारी खेलने वाली हरमनप्रीत कौर के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन्हें पंजाब पुलिस में डीएसपी की नौकरी का ऑफर दिया है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे की तरफ  से खेलने वाली टीम की सभी खिलाडिय़ों को प्रमोशन देने का ऐलान किया है। इंडिया की 15 सदस्यीय महिला टीम में से 10 खिलाड़ी रेलवे से जुड़ी हुई हैं। कप्तान मिताली राज और उप कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा रेलवे से जुड़ी खिलाड़ी एकता बिष्ट, पूनम राउत, वेदा कृष्णामूर्ति, पूनम यादव, सुषमा वर्मा, मोना मेशराम, राजेश्वरी गायकवाड़ और नुजहत परवीन शामिल हैं।

'पूनम राउत की कहानी दंगल फिल्म से कम नहीं है'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra