भारत के सबसे बड़े बिजनेस घराने को मिलने वाला है आईपीएल के डिजीटल मीडिया राइट्स
नयी दिल्ली (एएनआई)। आईपीएल के डिजीटल मीडिया राइट्स बिकने को तैयार है। ऐसे में मनोरंजन जगत की कई बड़ी नामचीन कम्पनियों ने आईपीएल के मीडिया राइट्स को खरीदने दिलचस्पी दिखाई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों के अनुसार देश का एक बड़ा औद्योगिक घराना बोली जीत सकता है। उन्होंने लंबे समय से लीग में अपनी गहरी दिलचस्पी दिखाई है और लीग का हिस्सा भी रहे हैं।प्रेजेंट होल्डर नहीं दिखा रहा दिलचस्पी
आईपीएल के डिजीटल मीडिया राइट्स के बारे में बात करते हुए बीसीसीआई सोर्स ने कहा कि हां आईपीएल के डिजिटल मीडिया राइट्स देश के सबसे बड़े इंडस्ट्रियल घरानों में से एक को जा सकते हैं क्योंकि वे मनोरंजन और खेल जगत में पूरी तरह से सक्रिय हैं और साथ ही वे लंबे समय से लीग का हिस्सा हैं। वर्तमान में बीसीसीआई के सूत्र ने मीडिया को बताया कि वर्तमान में जो राइट होल्डर है वह अपने कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू कराने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं और इसके पीछे का कारण भी स्पष्ट नहीं है। इस साल डिजीटल मीडिया राइट्स के लिए बोली और नीलामी की प्रक्रिया आने वाले दिनों में खत्म हो जाएगी। ये डिजिटल मीडिया राइट्स 2023 से 2027 तक मान्य रहेंगे।