IPL मेगा नीलामी से पहले अय्यर ने खेली ताबड़तोड़ पारी, बोले- पिछले दो महीने काफी कठिन रहे
अहमदाबाद (एएनआई)। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में 80 रन बनाने वाले भारत के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने खुलासा किया कि पिछले दो महीनों में उनके लिए जीवन "वास्तव में" कठिन था। श्रेयस अय्यर की 80 रन की पारी और पूरी बाॅलिंग यूनिट के संयुक्त प्रयास से भारत ने शुक्रवार को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को 96 रन से हरा दिया।
काफी कठिन रहा बीता वक्त
अय्यर इस महीने की शुरुआत में कोरोना से संक्रमित हो गए थे और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो एकदिवसीय मैचों से चूक गए थे। मैच के बाद की प्रस्तुति में अय्यर ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो पिछले दो महीनों में मेरे लिए जीवन वास्तव में कठिन था। मैं कोरोना वायरस से भी लड़ा। मैं कहीं भी बल्लेबाजी करने के लिए लचीला हूं लेकिन नंबर 4 बल्लेबाजी करने के लिए सबसे अच्छा नंबर है। अगर मुझे आज की तरह दबाव की स्थिति में बैटिंग करने बुलाया जाता है, तो मैं उससे और बेहतर होता हूं और उन पलों का आनंद लेता हूं।'
अपनी क्षमता पर है पूरा भरोसा
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, "वहां से आपको पारी के माध्यम से लय स्थापित करने की जरूरत है। यह आसान नहीं है, लेकिन अगर आप अपने कौशल पर ध्यान केंद्रित करते हैं तो आप इसे कर सकते हैं।" दोनों टीमें अब 16 फरवरी से कोलकाता में शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए आमने-सामने होंगी।