IPL 8 auction: एक बार फिर आईपीएल के सबसे मंहगे प्लेयर बने युवराज सिंह
इंडियन प्रीमियर लीग के एर्थ सीजन के लिए प्लेयर्स के लिए आज ऑक्शन स्टार्ट हुआ और अभी तक के सबसे महंगे प्लेयर के तौर पर युवराज सिंह बिके हैं. युवराज को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा है. युवराज के बाद श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यू को बिके है उन्हें भी दिल्ली डेयर डेविल्स ने ही 7.5 करोड़ में खरीदा है. सबसे शॉकिंग खबर ये है कि पेस बॉलर इरफान पठान को किसी भी फेंचाइजी ने नहीं खरीदा है.
अब तक बिके हैं ये खिलाड़ी-
IPL 8 के लिए नीलामी: बद्रीनाथ को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बेस प्राइस 30 लाख रुपए में खरीदा.
IPL 8 के लिए नीलामी: माइकल हसी को चेन्नै सुपर किंग्स ने बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपए में खरीदा.
IPL 8 के लिए नीलामी: हैदराबाद सनराइजर्स की तरफ से खेलेंगे इयॉन मॉर्गन वे 1.5 करोड़ में बिके.
IPL 8 के लिए नीलामी: मुंबई इंडियंस ने ऐरॉन फिंच को 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा.
IPL 8 के लिए नीलामी: दिनेश कार्तिक को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10.5 करोड़ रुपए में खरीदा.
IPL 8 के लिए नीलामी: अमित मिश्रा को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 3.5 करोड़ रुपए में खरीदा.
IPL 8 के लिए नीलामी: केविन पीटरसन को सनराइज़र्स हैदराबाद ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा.
IPL 8 के लिए नीलामी: सनराइज़र्स हैदराबाद ने केन विलियमसन को 60 लाख रुपए में खरीदा.
IPL 8 के लिए नीलामी: मुरली विजय को किंग्स 11 पंजाब ने 3 करोड़ रुपए में खरीदा.