जानें कब और कहां होगी IPL 2024 की ओपनिंग सेरेमनी, अक्षय कुमार से लेकर ए आर रहमान तक जानें परफॉर्मस की पूरी लिस्ट
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2024 Opening Ceremony Live: इस साल आईपीएल 2024 की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (सीएसके) के मुकाबले के साथ चेन्नई में होगी। वहीं उम्मीद है कि इस सीजन के खत्म होने के बाद धोनी क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लेंगे। वैसे तो चेन्नई सुपर किंग्स पांच बार के चैंपियन हैं, वहीं अगर इस साल उन्हें छठा खिताब मिला तो वो उस पायदान पर पहुंच जाएंगे। जहां पर अब तक किसी भी टीम ने एंट्री नहीं की है। इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स ने अभी हाल ही में फीमेल प्रीमियर लीग में अपनी पहली ट्रॉफी जीती है।
हालांकि, इस कांटे की टक्कर वाले मैच से पहले आपके लिए इन बातों के बारे में जानना जरूरी है।कहां होगी आईपीएल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी?
आईपीएल 2024 का आगाज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। जो आमतौर पर चेपॉक स्टेडियम के नाम से मशहूर है।
आईपीएल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी की तारीख और समय
आईपीएल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी शुक्रवार, 22 मार्च को शाम 6:30 (IST) बजे होगी।
आईपीएल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ सिंगर सोनू निगम और म्यूजिशियन ए आर रहमान परफार्म करेंगें।
कहां पर लाइव होगा आईपीएल 2024 ओपनिंग सेरेमनी?
आईपीएल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी का लाइव टेलीकास्ट इंडिया में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा आप इसे जियो सिनेमा ऐप पर भी लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा।