IPL 2023 RCB vs CSK : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली पर आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। विराट कोहली ने इसे स्वीकार भी किया है।


बेंगलुरु (आईएएनएस)। IPL 2023 RCB vs CSK : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली को बड़ा झटका लगा। उन पर आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया है। विराट कोहली पर यह जुर्माना सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान लगा है। विराट कोहली ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत स्तर 1 के अपराध को स्वीकार भी कर लिया है। हालांकि यह जुर्माना क्यों लगाया गया यह स्पष्ट नहीं लेकिन चर्चा इस बात की है कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी व महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके के बीच मुकाबला हो रहा था। इस दाैरान सीएसके के स्टार बल्लेबाज शिवम दुबे 27 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्के उड़ाते हुए आउट हो गए। शिवम दुबे के आउट होने पर विराट कोहली का आक्रामक जश्न मनाना आईपीएल आचार संहिता के नियमों का उल्लघंन बताया जा रहा है। आचार संहिता के स्तर 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है।