IPL 2023 : कौन लेगा बुमराह की जगह, रोहित शर्मा ने दिया ये हिंट
मुंबई (आईएएनएस)। आईपीएल 2023 से पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा कि टीम अगले कुछ दिनों में चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के विकल्प पर फैसला करेगी। बुमराह सितंबर 2022 से क्रिकेट से बाहर हैं। एक दशक में यह पहली बार होगा जब बुमराह आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे। रोहित ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''बुमराह की जगह लेने के बारे में हम कुछ विकल्पों पर चर्चा कर रहे हैं। हम बुमराह के बारे में बात कर रहे हैं। वह एक बड़ी कमी है। मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह की भूमिका काफी महत्वपूर्ण थी, यह भरने के लिए एक बड़ा स्थान है। लेकिन यह किसी और को टीम में युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देता है। हमारे पास है कुछ खिलाड़ी जो पिछले कुछ वर्षों से इस टीम के साथ हैं। वे केंद्र में आने के लिए बहुत तैयार हैं।'
आर्चर की मौजूदगी से रोहित काफी खुश
बुमराह भले टीम से बाहर हों लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की मौजूदगी से रोहित काफी खुश हैं। आर्चर कोहनी और पीठ की चोट के कारण पिछले साल के सीजन में नहीं खेल पाए थे। मगर इस बार आर्चर की मौजूदगी टीम के साथ-साथ कप्तान को भी राहत पहुंचाने वाली है। हमारा गेंदबाजी आक्रमण मेरे लिए काफी रोमांचक है। बुमराह को खोना हमारे लिए एक बड़ा झटका है। मैं इसके साथ ईमानदार रहूंगा। लेकिन एक खिलाड़ी को खोने का मतलब है कि कभी-कभी आपको मौके मिलते हैं। लेकिन जिस तरह से बाउचर ने कहा कि टीम ने पिछले कुछ वर्षों में खिलाड़ियों को चुना है, ऐसे कुछ खिलाड़ी हैं जो बैक-अप हो सकते हैं और भविष्य में बड़ा नाम हो सकते हैं।
रोहित ने कहा, "अब समय आ गया है कि युवा खिलाड़ी मौके का फायदा उठाएं। मेरे लिए गेंदबाजी के नजरिए से आईपीएल के इस सत्र में आपके पास अनुभव है और जूनियर खिलाड़ियों के पास अपना कौशल दिखाने का समय है। उम्मीद है कि वह आईपीएल की धमाकेदार शुरुआत कर सकते हैं। युवा गेंदबाजों में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर हैं, जिन्हें अभी आईपीएल में खेलना है। रोहित ने उस पर कहा, "अर्जुन तेंदुलकर हाल के दिनों में अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। वह चोटिल थे लेकिन आज वह गेंदबाजी शुरू करेंगे।" बाउचर भी रोहित के विचारों से सहमत थे।