IPL 2023 : रिंकू सिंह आज बन गए आईपीएल स्टार कभी मिला था सफाई का काम, पढ़ें केकेआर के इस प्लेयर की क्रिकेट जर्नी
नई दिल्ली (आईएएनएस / एएनआआई)। IPL 2023 : लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर (केकेआर) के खिलाफ सबसे कम अंतर से मैच जीता। एलएसजी ने शनिवार को ईडन गार्डन में खेले गए इस मैच में केकेआर को 1 रन से हरा दिया। हालांकि इस मैच के बाद आईपीएल सीजन 16 में एक बार फिर रिंकू सिंह का नाम चर्चा में आ गया है। यह वही रिंकू सिंह हैं जिन्हाेंने पिछले महीने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में पांच छक्के लगाकर सनसनी मचा दी थी। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हो रहे मैच में जीत के साथ सीजन का अंत करना चाह रही कोलकाता की हार तय थी। जब एक तरफ से विकेट गिर रहे थे तब रिंकू ने टीम को जिताने के लिए काफी मेहनत की। रिंकू सिंह ने 33 गेंदों पर नाबाद 67 रन बनाए, जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल थे। रिंकू ने आखिरी बॉल पर एक सिक्सर भी लगाया लेकिन केकेआर एक रन से चूक गई। हालांकि इस शानदार प्रदर्शन के बाद से रिंकू सिंह हर तरफ छा गए। सोशल मीडिया पर भी उनकी काफी चर्चा हो रही है। क्रिस ग्रेल बोले अगले सीजन में बढ़ जाएगी सैलरी
वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने तो यह तक कह दिया कि इस सीजन में रिंकू के प्रदर्शन को देखते हुए तय है कि अगले साल उनकी सैलरी काफी ज्यादा हो जाएगी। वहीं मैच के बाद रिंकू सिंह ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि मैं अभी टीम इंडिया में जगह के बारे में नहीं सोच रहा हूं। मेरा परिवार मेरे खेल से बहुत खुश है। पिछले साल लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच में मेरी पारी (15 गेंदों पर 40 रन) को देखने के बाद से लोग मुझे पहचान रहे हैं। इसके अलावा जब से मैंने इस सीजन में गुजरात के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगाए हैं, तब से कई लोगों ने मुझे पसंद किया है। मेरा सम्मान करने वाले भी बड़े हो गए हैं। यह बहुत खुशी देता है। घर जाने के बाद मैं अपनी दिनचर्या फिर से शुरू करता हूं। मैं क्रिकेट प्रैक्टिस के अलावा फिटनेस के लिए जिम में काफी समय बिताता हूं। मुझे कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के लिए खेलने में मजा आता है। यह अनुभव बहुत अच्छा अहसास दे रहा है। कभी रिंकू को करना पड़ा था झाड़ू पोछा का काम
मौजूदा आईपीएल सीजन में रिंकू ने 59.25 की औसत और 149 की स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए हैं। रिंकू ने अब तक चार हाफ सेंचुरी लगायी हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जन्में रिंकू सिंह ने 2018 में आईपीएल में डेब्यू किया था। हालांकि शुरुआत में तो ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन हाल के कुछ सीजन में उन्हें माैके मिले। खास बात तो यह है कि रिंकू ने इन माैकों का फायदा भी उठाया। वहीं डोमेस्टिक क्रिकेट में भी रिंकू सिंह अपनी एक अच्छी पहचान बना चुके हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया। रिंकू सिंह 2018-19 रणजी सीजन के ग्रुप चरण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रह चुके। बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफ-ब्रेक गेंदबाज, रिंकू, काफी गरीब परिवार से आते हैं। एक बार तो उनको अपने परिवार को आर्थिक संकट से उबारने व पांच लाख रुपये का कर्ज चुकाने के लिए एक कोचिंग सेंटर में झाड़ू और पोछा लगाने का काम भी करना पड़ा था।