आईपीएल 2023 शुरु होने से पहले आरसीबी को बड़ा झटका लगा है। टीम के दो बड़े प्‍लेयर जोश हेजलवुड और ग्‍लेन मैक्‍सवेल मैच नहीं खेल पाएंगे। हालांकि वह वापसी करेंगे मगर कब यह देखना होगा।

मुंबई (एएनआई)। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को शुरुआती झटकों का सामना करना पड़ा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और ग्लेन मैक्सवेल के फ्रेंचाइजी के शुरुआती मुकाबले में खेलने की संभावना नहीं है। आरसीबी अपने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 सीजन की शुरुआत 2 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ मैच के साथ करेगी। क्रिकेट डॉट कॉम एयू के मुताअिक हेजलवुड आईपीएल के शुरुआती चरण में नहीं खेल पाएंगे। आरसीबी के तेज गेंदबाज आईपीएल की यात्रा करने से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल स्टाफ से परामर्श करेंगे।

मैक्‍सवेल का भी खेलना संदिग्‍ध
हेजलवुड के अलावा ग्लेन मैक्सवेल, जो इस महीने की शुरुआत में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के अंतिम दो वनडे मैचों में चूक गए थे। अभी भी पैर की चोट से उबर रहे हैं और पहले आईपीएल मैच में आरसीबी के लिए काम करना संदिग्ध है। ऐसा माना जाता है कि मैक्सवेल आरसीबी के साथ जिम में काफी स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग का काम कर रहे हैं ताकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविवार रात को होने वाले अपने पहले मैच के लिए तैयार हो सकें, जिसके लिए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन आने वाले हैं। बताते चलें पिछले साल, RCB ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था और क्वालीफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स से सात विकेट से हार गई थी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर स्‍कॉड
आईपीएल 2023 की नीलामी के दौरान खरीदे गए खिलाड़ी - रीस टॉपले (1.9 करोड़ रुपये), हिमांशु शर्मा (20 लाख रुपये), विल जैक्स (3.2 करोड़ रुपये), मनोज भांडगे (20 लाख रुपये)। ), राजन कुमार (70 लाख रुपये), अविनाश सिंह (60 लाख रुपये)।

रिटेन किए गए खिलाड़ी - फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलेन, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari