IPL 2023: मैदान में हेलमेट फेंकने पर आवेश खान को लगी फटकार, RCB पर भी लगा जुर्माना
बेंगलुरु (एएनआई)। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) पर स्लो ओवर-रेट बनाए रखने के लिए जुर्माना लगाया गया जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के तेज गेंदबाज आवेश खान को लीग की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए फटकार लगाई गई। बता दें सोमवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच खेला गया। मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन और आयुष बडोनी के तेज-तर्रार रनों ने एलएसजी को उनके इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 मैच में आरसीबी के खिलाफ आखिरी गेंद पर एक विकेट से जीत दिलाई।
आरसीबी पर स्लो ओवर रेट का जुर्माना
ये मैच काफी रोचक मोड़ पर पहुंच गया था। जिसके चलते आरसीबी ने तय समय पर ओवर पूरे नहीं किए। लीग के एक बयान में कहा गया है, "रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के 15वें मैच के दौरान सोमवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है।" जैसा कि आईपीएल के न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आचार संहिता के तहत यह टीम का सीजन का पहला अपराध था इसलिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
आवेश ने जमीन पर पटका हेलमेट
बयान में कहा गया है, "लखनऊ सुपर जायंट्स के आवेश खान को आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई है। आवेश ने आईपीएल की आचार संहिता के लेवल 1 के अपराध 2.2 को स्वीकार किया और सजा स्वीकार की।" अपराध 2.2 आचार संहिता के अनुसार, "मैच के दौरान क्रिकेट किट या कपड़े, ग्राउंड उपकरण का दुरुपयोग" के बारे में है। गौरतलब है कि आवेश ने विजयी रन लेने के बाद अपना हेलमेट जमीन पर फेंक दिया था। आचार संहिता के स्तर 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है।